मोदी सरकार में किसानों की आय के बजाय आत्महत्याएं दोगुनी हुई हैं: शरद पवार

पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने आरोप लगाया है कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें किसानों पर ध्यान नहीं दे रही हैं, उन्हें उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा. इसलिए किसान आत्महत्या जैसा क़दम उठाने को मजबूर हो रहे हैं.

शरद पवार. (फोटो साभार: फेसबुक)

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने रविवार (11 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की आय दोगुनी करने के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीएम मोदी अपने वादे को पूरा करने में विफल रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एनसीपी (शरद पवार गुट) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनसीपी प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन इसके बजाय किसानों की आत्महत्याएं दोगुनी हो गईं हैं.

शरद पवार ने आरोप लगाया कि फसल का उचित दाम न मिलने की वजह से किसान यह कदम उठा रहे हैं.

डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री पवार ने कहा कि सरकार किसानों पर ध्यान नहीं दे रही हैं. केंद्र सरकार किसानों की उपज का उचित मूल्य नहीं दे रही है. इसलिए किसान ये कठोर कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं.

पवार ने आगे सरकार बदलने की बात करते हुए कहा कि ये समय की मांग है कि राज्य में सरकार बदली जाए और एक ऐसा शासन स्थापित किया जाए जो किसानों के हितों की रक्षा करे.

उन्होंने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार (एनडीए) और राज्य की एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र की महायुति सरकार को घेरते हुए कहा, ‘केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों ने किसानों की कठिनाइयों को कम करने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए काम नहीं किया. युवा नौकरी का संकट झेल रहे हैं. इसलिए हमें सरकार बदलनी होगी.’

पवार ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी में एकजुटता की बात करते हुए ये भी कहा कि उनका लक्ष्य एनडीए सरकार को हराना है.

गौरतलब है कि अगले कुछ महीनों में महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर राज्य में सत्ता पक्ष की महायुति यानी एनडीए और विपक्ष की महाविकास अघाड़ी, दोनों तैयारियों में लगे हैं.