कर्नाटक: एसआईटी ने रेप मामले में प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ 2,000 से अधिक पन्नों की चार्जशीट दाखिल की

बताया गया है कि जेडीएस के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर 2,144 पन्नों की चार्जशीट में आईपीसी की बलात्कार और यौन शोषण से संबंधित धाराओं के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं, वहीं उनके पिता एचडी रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न के आरोप हैं.

प्रज्वल रेवन्ना. (फोटो साभार: फेसबुक)

नई दिल्लीः जनता दल (सेकुलर) (जेडीएस) के पूर्व सांसद और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री के पोते प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने शुक्रवार (23 अगस्त) को एक मामले में उनके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया. 

द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, 2,144 पन्नों की चार्जशीट में पूर्व सांसद पर आईपीसी की बलात्कार और यौन उत्पीड़न से संबंधित धाराओं के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं. प्रज्वल का नाम अभियुक्त संख्या- 2  और उनके पिता एचडी रेवन्ना का नाम अभियुक्त संख्या-1 के बतौर दर्ज किया गया है और उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. 

प्रज्वल के खिलाफ चार मामलों में से एक, जिसकी जांच एसआईटी कर रही है, उसमें एक महिला शामिल हैं जो उनके परिवार के लिए घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थीं और जिनका कथित तौर पर पूर्व सांसद ने बेंगलुरु में यौन उत्पीड़न किया था और कृत्य का वीडियो रिकॉर्ड किया. 

प्रज्वल पर पीड़ित महिला की बेटी को वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने के लिए मजबूर करने का भी आरोप है.

एचडी रेवन्ना पर साल 2019 से 2022 के बीच कर्नाटक के होलेनरासिपुरा स्थित अपने घर में उक्त महिला का कई बार यौन उत्पीड़न करने का आरोप है. 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, महिला और उसकी बेटी के अलावा, आरोप पत्र में कुछ महिलाओं को गवाह के रूप में सूचीबद्ध किया गया है, जिनका प्रज्वल ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया था. अखबार के मुताबिक, आरोप पत्र में प्रज्वल पर फोन से किए गए दुर्व्यवहार और फिल्माए गए इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को नष्ट करने का भी आरोप लगाया गया है.

प्रज्वल के खिलाफ तीन अन्य मामलों में, जिनमें एसआईटी ने अभी तक आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है, उनमें से दो में बलात्कार के आरोप शामिल हैं. उन पर जेडीएस की एक कार्यकर्ता और उनके परिवार के घर पर काम करने वाली एक अन्य महिला से बलात्कार करने का भी आरोप है.

द न्यूज मिनट के मुताबिक, प्रज्वल के खिलाफ पांच महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई है. पांचवीं महिला ने बीते जून महीने में उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. 

प्रज्वल के खिलाफ अप्रैल महीने में कई वीडियो सामने आए थे, जिसमें वह द्वारा जबरदस्ती और बिना सहमति के यौन गतिविधियां करने के कई क्लिप दिखाई दे रहे थे. अधिकांश वीडियो में ऐसा लग रहा था कि उसने महिलाओं को किसी तरह के दबाव में और उनकी सहमति के बिना रिकॉर्ड किया था. इन मामलों की जांच के लिए सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने 27 अप्रैल को एक एसआईटी का गठन किया था,

वीडियो सार्वजनिक रूप से प्रसारित होते ही प्रज्वल ने भारत छोड़ दिया था, लेकिन 31 मई को वह वापस देश लौटे. उसके बाद एसआईटी ने उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया. अभी वह न्यायिक हिरासत में हैं.

उन्होंने मौजूदा जेडीएस सांसद के रूप में कर्नाटक के हासन से हालिया लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन कांग्रेस के श्रेयस एम. पटेल से हार गए.

प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना को 4 मई को अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन फिलहाल वे जमानत पर बाहर हैं. उन पर एक अन्य महिला ने यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है.