नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार (2 सितंबर) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्ला खान को गिरफ़्तार कर लिया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अमानतुल्ला खान को हिरासत में लेने से पहले ईडी अधिकारियों ने उनके घर की तलाशी ली. इस संबंध में सोमवार तड़के नई दिल्ली के ओखला निर्वाचन क्षेत्र से आप विधायक खान ने सुबह 6.30 बजे ट्वीट कर जानकारी दी थी कि ईडी की एक टीम उन्हें गिरफ़्तार करने के लिए उनके घर पहुंची है.
अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा।
ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है?
आख़िर ये तानाशाही कब तक?#EDRaid #Okhla pic.twitter.com/iR2YN7Z9NL
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 2, 2024
मालूम हो कि अमानतुल्ला खान के खिलाफ मामला दो मामले दर्ज हैं. एक वक्फ बोर्ड नियुक्तियों में कथित अनियमितताओं से संबंधित है, जिसमें सीबीआई द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, दूसरा मामला दिल्ली एंटी करप्शन ब्यूरो ने कथित आय से अधिक संपत्ति को लेकर दर्ज किया है. एजेंसी ने इस संबंध में खान से 13 घंटे तक पूछताछ भी की थी.
सोमवार सुबह खान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘ईडी की एक टीम तलाशी के बहाने मुझे गिरफ़्तार करने आई है. मेरी सास कैंसर की मरीज़ हैं, चार दिन पहले उनका ऑपरेशन हुआ है. वह मेरे घर पर ही हैं. मैंने ईडी को इस बारे में जानकारी दी थी. ये लोग मुझे दो साल से मुझे परेशान कर रहे हैं, झूठे मुकदमे लाद रहे हैं.’
अमानतुल्ला खान ने आगे कहा, ‘वे सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि मेरी पार्टी को भी परेशान कर रहे हैं. उनका मकसद है हमें तोड़ना और हमें अलग करना.’
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘आप लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम टूटने वाले नहीं हैं लेकिन हम इनसे नहीं डरेंगे. मुझे कोर्ट पर यकीन है कि जिस तरह से हमें पहले इंसाफ मिला है, उसी तरह से आगे भी मिलेगा. आप जिस तरह पहले साथ रहे हैं, उसी तरह अपना साथ बनाए रखिए.’
अमानतुल्ला खान द्वारा एक्स पर पोस्ट की गई एक अन्य वीडियो में एक बुजुर्ग महिला को बिस्तर पर लेटे हुए देखा जा सकता है, जबकि खान अपने दरवाजे पर खड़े एक व्यक्ति से पूछ रहे हैं कि आप लोग यहां क्यों आए हैं. ‘जब मैंने ईडी के सामने पेश होने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा है.’
ED की तानाशाही! pic.twitter.com/JgJgreIPfR
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 2, 2024
इसके जवाब में दरवाज़े पर खड़े व्यक्ति, जो ईडी अधिकारी बताए जा रहे हैं कहते हैं- आपने कैसे मान लिया कि हम आपको अरेस्ट करने आए हैं. इस पर अमानतुल्ला कहते हैं कि आप अरेस्ट करने नहीं आए हैं तो क्यों आए हैं. आपको मेरे घर पर क्या सर्च करना है. मेरे घर पर खर्च तक के पैसे नहीं हैं.
खान के साथ ही वीडियो में एक महिला की भी आवाज़ है, जो कह रही हैं, ‘आप तीन कमरों के घर में क्या ढूंढ रहे हैं… अगर मेरी मां को कुछ हुआ, तो मैं आपको अदालत में ले जाऊंगी.’
इस बीच आप के वरिष्ठ नेताओं ने केंद्र सरकार पर अमानतुल्ला खान को निशाना बनाने का आरोप लगाया.
वरिष्ठ आप नेता मनीष सिसौदिया ने एक्स पर लिखा, ‘ईडी का बस यही काम रह गया है. भाजपा के ख़िलाफ़ उठने वाली हर आवाज़ को दबा दो. तोड़ दो. जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ़्तार करके जेल में डाल दो.’
ED का बस यही काम रह गया है. BJP के ख़िलाफ़ उठने वाली हर आवाज़ को दबा दो. तोड़ दो. जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ़्तार करके जेल में डाल दो. https://t.co/5XiGraftHV
— Manish Sisodia (@msisodia) September 2, 2024
आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘भले ही सुप्रीम कोर्ट से बार बार ईडी को चेतावनी दी जा रही है और कहा जा रहा है कि आप दुर्भावना से जांच मत कीजिए लेकिन इसके बाद भी वो आज अमानतुल्ला खान के घर पर छापा मारने के लिए पहुंच गए. वो भी ऐसे वक्त में जब उनकी सासू मां का ऑपरेशन हुआ है, उन्हें कैंसर है. अमानतुल्ला ने लेटर लिखकर ईडी को बताया था लेकिन फिर भी ईडी सुबह-सुबह उनकी घर पहुंच गई.’
जाँच हो रही है या कॉमेडी? ध्यान से पूरा मामला पढ़िए।
CBI ने 2016 में वक़्फ़बोर्ड के मामले में पर्चा दर्ज किया @KhanAmanatullah को गिरफ़्तार नहीं किया 6 साल के बाद फाइनल चार्जशीट दाखिल की कहा “कोई आर्थिक अपराध नही हुआ”
इसी मामले में 2020 में ACB और ED ने पर्चा दर्ज किया।
ACB ने… pic.twitter.com/ZigAUpgIit— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 2, 2024
वहीं, दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली वक्फ बोर्ड जैसी संस्था में भ्रष्टाचार करने वाले अमानतुल्ला खान चर्चा में रहते हैं और आज जब ईडी जांच कर रही है तो उन्हें सहयोग करना चाहिए. अगर आपने चोरी की है या अपराध किया है तो आपको इसका जवाब देगा होगा और कानून सबके लिए बराबर है.’
वक़्फ़ बोर्ड जैसी संस्था में गैर कानूनी ढंग से भर्तियां करने वाले और जनहित के पैसों के दुरुपयोग व उसके ग़बन के आरोपी अमानत उल्ला खान आखिर कानून की गिरफ्त में आ ही गए।
हैरानी की बात ये है कि AAP के बयानवीर नेता, कुछ भी बयानबाजी कर रहे हैं, उनको अपने गिरेबान में झांकना चाहिए और… pic.twitter.com/E03w3EgWKa
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) September 2, 2024
गौरतलब है कि विपक्ष के खिलाफ सरकारी एजेंसियों के इस्तेमाल को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पहले भी आलोचनाओं से घिरी रही है. 2024 लोक सभा चुनाव के पहले और चुनाव के दौरान विपक्षी दलों पर कार्रवाई को लेकर ईडी और सीबीआई खास तौर पर निशाने पर रही हैं.