राहुल ने थामी पार्टी की कमान. कहा भले ही हम सहमत न हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी को अपना भाई-बहन मानते हैं. वे बदनाम करते हैं, हम सम्मान देते हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी संभाल ली. कांग्रेस के मुख्यालय पर हुए कार्यक्रम में सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की मौजूदगी में राहुल को प्रमाण पत्र देकर पार्टी का आधिकारिक राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
पार्टी के नवनिवार्चित अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस देश को 21वीं सदी में लेकर आई है और प्रधानमंत्री मोदी से फिर देश को मध्यकालीन युग में ले जा रहे हैं.
Congress took India to 21st century, but the PM, today, is taking us back to the medieval times: Rahul Gandhi pic.twitter.com/hbd6uBP946
— ANI (@ANI) December 16, 2017
राहुल ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि वे देश में हिंसा और नफरत की आग लगा रही है और यह इसी तरह चलता रहा तो भविष्य में देश पर बड़ी मुश्किल आ सकती है.
You have an example in front of you, once fire breaks out it is difficult to douse it, that is what we are telling the people of BJP, that if you set the nation on fire it will be difficult to control. Today BJP has spread the fire of violence across the country: Rahul Gandhi pic.twitter.com/9eXYhhRT8U
— ANI (@ANI) December 16, 2017
राहुल ने कहा, हम भारतीय जनता पार्टी को अपना भाई-बहन मानते हैं, भले ही हम उनसे सहमत न हो. वे आवाजों को दबाने का काम करते हैं, हम उन्होंने बोलने देते हैं, वे बदनाम करते हैं, हम सम्मान देते हैं.
We consider the BJP as our brothers & sisters, but we do not agree with them. They (BJP) crush voices but we allow them to speak, they defame we respect & defend: Rahul Gandhi pic.twitter.com/qSg8C3ADT7
— ANI (@ANI) December 16, 2017
इस कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सबसे पहले नवनिवार्चित अध्यक्ष राहुल गांधी को बधाई दी.
व्यक्तिगत हमलों से राहुल हुए हैं मज़बूत- सोनिया गांधी
सोनिया मंच पर भावुक होते हुए बोली, ‘राहुल मेरा बेटा है. उसकी तारीफ़ करना मुझे उचित नहीं लगता लेकिन राजनीति में आते ही उसने इतने भयंकर व्यक्तिगत हमले का सामना किया जिसने उसे मज़बूत इंसान बनाया है. मुझे उसकी निडरता और सहनशीलता पर गर्व है और मुझे पूरा यक़ीन है वो पार्टी की कमान बेहतरीन ढंग से संभालेंगे.’
Rahul is my son, so I do not think for me to praise him is right but I would say that since childhood he had to bear the brunt of violence, after joining politics he had to face blatant personal attacks, that have made him a stronger person: Sonia Gandhi pic.twitter.com/0B1XzHvp6g
— ANI (@ANI) December 16, 2017
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगे कहा, ‘हम डरने वालों में से नहीं है. झुकने वाले नहीं है, हमारा संघर्ष इस देश की रूह के लिए संघर्ष है. हम इससे कभी पीछे नहीं हटेंगे.’
सोनिया ने इंदिरा गांधी के बारे में बोलते हुए कहा, ‘इंदिरा जी ने मुझे अपनी बेटी की तरह अपनाया और मुझे भारत की संस्कृति और उसूलों को सिखाया जिसपर भारत की नींव डली हुई है.’
इंदिरा और राजीव गांधी की हत्या पर उन्होंने कहा कि दोनों की मौत के बाद वे अकेली हो गई थी और बहुत कुछ सह कर वो यहां तक आई है.
Indira JI passed away, after which Rajiv Ji also passed away, my support was taken away from me and it took me a long while to come to terms with it: Sonia Gandhi pic.twitter.com/6ulMpPzRrq
— ANI (@ANI) December 16, 2017
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी सोनिया गांधी के 19 साल के कार्यकाल की तारीफ करते हुए पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दी.
कांग्रेस मुख्यालय पर हो रहे कार्यक्रम में गांधी परिवार से प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद थे. पार्टी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने पटाखे और ढोल-नगाड़ों के साथ नए अध्यक्ष के पद संभालने पर जश्न मनाया.