क्या ख़राब क्वॉलिटी की दवाइयां हमें बीमार कर रही हैं?
वीडियो: बीते दिनों तिरुपति के कथित मिलावटी प्रसाद पर सवाल उठे, और उसी समय देश में नकली और ख़राब गुणवत्ता की दवाएं बेचे जाने की बात सामने आई. क्या ऐसी दवाएं इलाज को ही मर्ज़ में बदल देती हैं? इस बारे में द वायर की हेल्थ रिपोर्टर बनजोत कौर और फिजीशियन डॉ. पार्थ शर्मा से मीनाक्षी तिवारी की बातचीत.