भारत-कनाडा संबंध रसातल की ओर, आख़िर हुआ क्या?

द वाशिंगटन पोस्ट को एक कनाडाई अधिकारी ने बताया है कि भारतीय राजनयिकों के बीच हुई बातचीत और संदेशों में ‘भारत में एक वरिष्ठ अधिकारी और रॉ में एक वरिष्ठ अधिकारी’ का उल्लेख है. आरोपों के मुताबिक़, वह ‘वरिष्ठ अधिकारी’ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हैं.

/
भारत में हुए जी-20 सम्मलेन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जस्टिन ट्रूडो. (फोटो साभार: फेसबुक/@JustinPJTrudeau)