केरल के भाजपा सांसद पर ‘एम्बुलेंस से यात्रा’ करने के मामले में केस दर्ज

आरोप है कि भाजपा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश गोपी अप्रैल में त्रिशूर पुरम उत्सव के दौरान एक ‘एम्बुलेंस' में बैठकर पहुंचे थे. गोपी ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि वे कार से घटनास्थल गए थे.

केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश गोपी (फोटोः एक्स/@TheSureshGopi)

नई दिल्लीः केरल पुलिस ने इस साल अप्रैल के महीने में त्रिशूर पुरम के उत्सव के दौरान ‘एम्बुलेंस से यात्रा करने के लिए’ केंद्रीय राज्य मंत्री और केरल से भाजपा के एकमात्र सांसद सुरेश गोपी के खिलाफ रविवार (3 नवंबर) को मामला दर्ज किया है.

गोपी ने त्रिशूर पुरम उत्सव के कुछ दिन बाद हुए लोकसभा चुनावों में त्रिशूर लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी. यह केरल में भाजपा की एकमात्र सीट है. 

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, इस वर्ष के उत्सव के दौरान पुलिस प्रतिबंधों के कारण आयोजकों ने इस त्योहार के दौरान निकलने वाले जुलूस और आतिशबाजी न करने की चेतावनी दी थी. इसी दौरान गोपी अचानक से ‘एम्बुलेंस’ पर सवार होकर मौके पर आए और आयोजकों के साथ बातचीत की, जिसके बाद कार्यक्रम को फिर से शुरू किया जा सका. 

विपक्षी दल सीपीआई और कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि पूरम उत्सव के दौरान हुए बवाल के पीछे एक साजिश थी.

गोपी के खिलाफ मामला एक वकील सुमेश भावदासन की शिकायत के आधार पर त्रिशूर पूर्व थाने में दर्ज किया गया है. एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि गोपी और अन्य ने चुनाव अभियान के लिए रणनीति के तहत एक एम्बुलेंस से यात्रा की, वाहन का दुरुपयोग किया और पूरम उत्सव की रात उसे त्रिशूर की एक व्यस्त सड़क से गुजारे.  

एफआईआर, आईपीसी की धारा 279 और 34 और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184, 188 और 192 के तहत दर्ज की गई.

केंद्रीय मंत्री ने इन दावों का खंडन किया है और कहा है कि वह एम्बुलेंस से नहीं बल्कि कार से घटनास्थल पर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि वहां उन पर विपक्षी पार्टी के कुछ गुंडों ने हमला कर दिया, जिसके बाद कुछ युवाओं ने उन्हें बचाया और एम्बुलेंस में बैठाया. 

गोपी ने इन आरोपों से इनकार किया है और राज्य सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है.