नई दिल्लीः विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र झारखंड में मंगलवार (5 नवंबर) को अपनी पहली रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें झूठ बोलने वाला और झूठे चुनावी वादे करने वाला नेता कहा.
सोमवार (4 नवंबर) को झारखंड के गढ़वा और चाईबासा में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उसे आदिवासी विरोधी पार्टी कहा था.
पीएम मोदी के इस आरोप पर पलटवार करते हुए खरगे ने कहा, ‘मोदी जी केवल झूठ बोलते हैं. वह ओबीसी, एससी, एसटी और आदिवासियों के बारे में बात तो करते हैं, लेकिन जब सोरेन सरकार ने साल 2022 में ओबीसी आरक्षण को 14% से बढ़ाकर 27%, एससी आरक्षण को 10% से 12% और एसटी आरक्षण को 26% से 28% किया था, तब मोदी जी ने इसे पास क्यों नहीं किया ?’
हज़ारीबाग में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा, ‘भाजपा नकल करने वाली पार्टी है. कर्नाटक में कांग्रेस ‘भाग्य लक्ष्मी’ योजना लेकर आई थी, जिसके तहत महिलाओं को 2,000 रुपये मिल रहे हैं. मोदी जी हर जगह इस योजना की नकल कर रहे हैं, क्योंकि उनके पास अपना कोई रोडमैप नहीं है.’
भाजपा नेतृत्व पर निशाना साधते हुए खरगे ने कहा कि मोदी-शाह सभी का मुख्य उद्देश्य एक आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उसकी कुर्सी से हटाने का है.
कांके में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि भाजपा का मकसद आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन को उनसे छीन कर पूंजीवादियों को देने का है.
पीएम मोदी और अमित शाह के घुसपैठिए वाले बयान पर खरगे ने कहा, ‘दस साल से हुकूमत आपके पास है, आप क्या कर रहे थे? घुसपैठिए कैसे आ गए? आप चादर तान के सो रहे थे? कैसे घुसपैठिए को देश के अंदर आने दिया आपने?’
मालूम हो कि सोमवार (4 नवंबर) को पीएम मोदी ने अपनी रैली के दौरान खरगे पर हमला बोलते हुए कहा था, ‘खरगे की पार्टी और उनके सहयोगी दलों ने जिस भी राज्य में सत्ता संभाली है, उसे बर्बाद कर दिया है.’
पीएम मोदी ने इस दौरान ये भी कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद यह स्वीकार किया है कि कांग्रेस ने कर्नाटक में झूठी गारंटी दी थी.
पीएम मोदी के इस दावे पर जवाब देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मैंने कर्नाटक में बोला था कि जो गारंटी हमने दी है, वो गारंटी हम निभाएंगे. मोदी जी उसपर झूठ बोलते हैं. मोदी जी, हमें आपके जैसा झूठ बोलने की आदत नहीं है.’
कर्नाटक में कांग्रेस द्वारा पूरे किए गए चुनावी वादों को गिनवाते हुए खरगे ने कहा, ‘साल 2024-25 में कर्नाटक में ग़रीब कल्याण की योजनाओं के लिए 52,009 करोड़ रुपये दिए गए हैं. अक्टूबर तक 24,017 करोड़ रुपये ख़र्च हो गए हैं.’
खरगे ने गृह ज्योति योजना के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें 200 यूनिट तक बिजली मुफ़्त मिलती है, उसपर हमने 9,657 करोड़ रूपये का बजट रखा है और अब तक 5,164 करोड़ खर्च हुआ है.’
मैंने कर्नाटक में बोला था कि जो गारंटी हमने दी है, वो गारंटी हम निभाएंगे।
मोदी जी उसपर झूठ बोलते हैं।
मोदी जी, हमें आपके जैसा झूठ बोलने की आदत नहीं है।
2024-25 में कर्नाटक में ग़रीब कल्याण की योजनाओं के लिए ₹52,009 करोड़ दिए गए। अब तक, अक्टूबर तक, ₹24,017 करोड़ ख़र्च… pic.twitter.com/fyjEjCYjVm
— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 5, 2024
उन्होंने गृह लक्ष्मी योजना का जिक्र करते हुए कहा, ‘गृह लक्ष्मी योजना, जिसके अंतर्गत हर महिला को प्रति माह 2,000 रुपये मिलने की गारंटी है, उसका बजट 28,608 करोड़ रुपये है और उसपर 13,451 करोड़ रुपये खर्च हो चुका है.’
खरगे ने कहा, ‘ये सभी खर्च हम बजट में रखकर खर्च कर रहें हैं, हम धोखा नहीं दे रहें हैं, झूठ नहीं बोल रहें हैं.’
पीएम मोदी को बेंगलुरु आने का न्योता देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मोदी जी आप बेंगलुरु आइए, हम लोग बैठ कर बात करेंगे, बहस करेंगे कि कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल में कांग्रेस ने जो वादा किया था उसका क्या हुआ.’