नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक ई-रिक्शा चालक ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया है. घटना 2025 की पहली तारीख की है.
अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 32 वर्षीय गुलफ़ाम ने पुलिस पर उत्पीड़न और झूठा मुकदमा दर्ज करने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
पीड़ित युवक कोतवाली सदर क्षेत्र के नई सराय का रहने वाला बताया जा रहा है. एसएसपी कार्यालय के सामने उसने खुद पर तेल छिड़ककर आग लगा ली. अधिकारियों के अनुसार, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी आग बुझाने में कामयाब रहे, लेकिन तब तक वह व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस चुका था.
पीड़ित युवक का आरोप है, ‘30 दिसंबर को कुछ लोगों ने मुझसे मेरा ई-रिक्शा, मोबाइल फोन और 2,200 रुपये छीन लिए. मैंने कोतवाली सदर में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बजाय मुझे ही धमकी दी गई. मेरे पास ये कदम उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा.’
पीड़ित ई-रिक्शा चालक ने स्थानीय सर्किल ऑफिसर (सीओ) पर डराने-धमकाने और झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.
पीड़ित युवक ने मीडिया से कहा, ‘सीओ ने मुझे तस्करी के झूठे आरोप में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी थी. उत्पीड़न और धमकियों को सहन करने में असमर्थ होने के कारण मैंने आत्मदाह का प्रयास किया.’
यूपी पुलिस ने पीड़ित युवक के दावों का खंडन करते हुए कहा कि उसका अपने ससुराल वालों के साथ विवाद चल रहा है. एसएसपी ब्रिजेश कुमार सिंह ने कहा, ‘पिछले दो वर्षों से उसका अपने ससुराल वालों के साथ विवाद चल रहा है, जिसके परिणामस्वरूप कोतवाली मुजरिया और सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में कई मामले दर्ज किए गए हैं.’
एसएसपी ने कहा, ‘30 दिसंबर को वह कथित तौर पर अपने ससुराल में जबरदस्ती घुस गया, जिसके बाद उसकी पत्नी की भाभी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले के बाद तनाव में आकर उसने आत्मदाह का प्रयास किया.’
एसएसपी ने यह भी कहा कि पुलिस ने तुरंत उस व्यक्ति को बचाया और उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए बरेली रेफर कर दिया गया.
एसएसपी सिंह ने कहा, ‘फिलहाल वह चिकित्सा देखभाल में है. हमारी जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’