फैक्ट चेक: भाजपा के प्रचार वीडियो में दिखी ख़राब सड़कें हरियाणा की हैं, दिल्ली की नहीं

भाजपा ने दिल्ली की सड़कों का ख़राब हाल दिखाने वाला वीडियो जारी कर आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है. ऑल्ट न्यूज़ के फैक्ट-चेक में सामने आया है कि भाजपा के वीडियो में दिखाई गई सड़कें दिल्ली की नहीं, बल्कि हरियाणा के फरीदाबाद की हैं, जहां भाजपा की सरकार है.

भाजपा के विज्ञापन का स्क्रीनग्रैब (बाएं) ऑल्ट न्यूज़ का फैक्ट चेक (दाएं)

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 की तारीख का ऐलान हो चुका है. इसी के साथ राजनीति दलों के बीच आरोपप्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है. भाजपा ने दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में सड़कों की खराब हालत और गड्ढों को दिखाते हुए यह दावा किया गया है कि यह सड़कें दिल्ली की हैं।

भाजपा ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर वीडियो पर शेयर लिखा है, ‘गड्ढों में सड़क या सड़क में गड्ढे नहीं चलता पता, चुनने में हुई भूल से आई ये AAP-दा! अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे।’ (आर्काइव लिंक)

भाजपा दिल्ली के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से भी इस वीडियो को पोस्ट कर आम आदमी पार्टी को ख़राब सड़कों के लिए ज़िम्मेदार बताया गया है. (आर्काइव लिंक)कहां की सड़क?

फैक्ट चेक करने वाली संस्था ऑल्ट न्यूज़ ने भाजपा के इस वीडियो की पड़ताल की है. जिसके मुताबिक, भाजपा ने गड्ढों और कीचड़ से भरी जिस सड़क का वीडियो पोस्ट कर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. यह वीडियो असल में हरियाणा के फरीदाबाद में शूट किया गया है, जहां भाजपा की सरकार है.

पढ़ें ऑल्ट न्यूज़ की पड़ताल:

भाजपा के इस प्रचार वीडियो में एक बोर्ड दिखाया गया है जिस पर ‘ठाकुर उदयपाल धर्मशाला’ लिखा हुआ है. गूगल मैप्स पर उदयपाल धर्मशाला की खोज करने से इसका स्थान भाजपा शासित हरियाणा के फरीदाबाद में दिखाई देता है. इस जगह का गूगल स्ट्रीट व्यू में तस्वीर देखने पर मालूम पड़ता है कि ये वही जगह है जो भाजपा के वीडियो में दिखाया गया है. (लोकेशन कोऑर्डिनेट)

वीडियो के पहले फ्रेम में दिखाई देने वाली कीचड़ भरी टूटी सड़क फरीदाबाद, हरियाणा की उसी गली की तस्वीर है, जहां ठाकुर उदयपाल धर्मशाला स्थित है. (लोकेशन कोऑर्डिनेट)

ऊपर की दोनों तस्वीरों को ध्यान से देखने पर मालूम चलता है कि गली के आखिरी में दिखने वाला घर एक ही है (नीचे लाल घेरे में) और प्रचार वीडियो में जहां से ऑटो मुड़ती है वो गली गूगल स्ट्रीट व्यू पर भी नज़र आती है. (नीचे पीले रंग के निशान)

हमने वीडियो के इस फ्रेम की भी जाँच की, यह भी गूगल स्ट्रीट व्यू पर ठाकुर उदयपाल धर्मशाला वाली गली से मेल खाता है. (लोकेशन कोऑर्डिनेट)

वीडियो में जिस स्थान पर पानी जमा हुआ है, वह भी हरियाणा के फरीदाबाद में है, जो ठाकुर उदयपाल धर्मशाला से 500 मीटर दूर है. (लोकेशन कोऑर्डिनेट)

नोट: गूगल स्ट्रीट व्यू द्वारा खींची गई तस्वीर 2022 की है, और वीडियो 2025 में बनाया गया है, इसलिए सड़कों और बिल्डिंग्स की अवस्था में थोड़ा अंतर हो सकता है.