नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने बुधवार (15 जनवरी) को नई दिल्ली के जिला चुनाव अधिकारी पर सोशल मीडिया मंच एक्स पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पोस्ट को गुप्त रूप से दोबारा पोस्ट (री-पोस्ट) करने का आरोप लगाया.
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, संजय सिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारी के एक्स हैंडल का एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेवा, बांसुरी स्वराज और ओम पाठक की चुनाव आयोग से मुलाकात की तस्वीर के साथ एक भाजपा पोस्ट को दोबारा ट्वीट किया गया था.
इस संबंध में संजय सिंह ने एक्स पर लिखा, ‘भारत के इतिहास में पहली बार – नई दिल्ली के चुनाव अधिकारी ने भाजपा के ट्वीट को गुप्त रूप से रीट्वीट करना शुरू कर दिया. अब नई दिल्ली विधानसभा के जिला चुनाव अधिकारी कह रहे हैं ‘जब प्यार किया तो डर किस बात का?’
आप नेता ने आगे दावा किया, ‘जिला निर्वाचन अधिकारी ने अब भाजपा में शामिल होने और खुले तौर पर प्रचार करने का फैसला किया है. कल सुबह 11 बजे, जिला चुनाव अधिकारी औपचारिक रूप से भाजपा कार्यालय में भाजपा में शामिल होंगे.’
भारत के इतिहास में पहली बार – नई दिल्ली के इलेक्शन ऑफिसर ने चोरी चोरी चुपके चुपके बीजेपी के ट्वीट को रीट्वीट करने चालू किए।
अब नई दिल्ली विधान सभा के ज़िला निर्वाचन अधिकारी कह रहे हैं “जब प्यार किया तो डरना क्या?”
ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने अब BJP ज्वाइन करके खुलेआम प्रचार करने… pic.twitter.com/gTroDWynka
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) January 15, 2025
इस मामले में जिला चुनाव अधिकारी की तरफ से भी सफाई सामने आई है. उनके आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा गया, ‘डीइओ का आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल सोशल मीडिया सेल के नोडल अधिकारी द्वारा मैनेज किया जाता है. जो जवाब देने और ट्वीट करने के लिए जिम्मेदार होते हैं. ये विशेष रूप से गलत सूचना का मुकाबला करने और जनता के साथ सटीक संवाद सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है.’
जिला चुनाव अधिकारी ने आगे कहा कि ये ट्वीट उस संबंधित ट्वीट का जवाब देते वक्त अनजाने में पोस्ट कर दिया गया था. जैसे ही ये जिला चुनाव अधिकारी के संज्ञान में लाया गया, इस रीपोस्ट को तुरंत डिलीट कर दिया गया था.
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए जवाबदेही सुनिश्चित करने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सोशल मीडिया सेल के नोडल अधिकारी को तुरंत बदल दिया गया है.
अधिकारी ने आगे ये भी कहा कि सोशल मीडिया सेल की अखंडता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए भविष्य की गतिविधियों में अधिक सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है और यह स्पष्टीकरण जिला चुनाव अधिकारी की निष्पक्षता और भारत के चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के पालन के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए जारी किया गया है.
गौरतलब है कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान 5 फरवरी को होंगे और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.