भाजपा या आप- किसकी होगी दिल्ली?

वीडियो: दिल्ली विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी के लिए सरकार बचाने का मौका है और भाजपा के लिए उसकी साख का सवाल. दिल्ली की राजनीति पर द वायर के पॉलिटिकल एडिटर अजॉय आशीर्वाद और सत्य हिंदी वेबसाइट के संस्थापक सदस्य शीतल पी. सिंह के साथ चर्चा कर रही हैं मीनाक्षी तिवारी.