खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण ने गुणवत्ता अनुकूल न होने पर पतंजलि को मिर्च पाउडर के बैच वापस लेने को कहा

पतंजलि फूड्स ने एफएसएसएआई के निर्देश के बाद चार टन लाल मिर्च पाउडर के छोटे बैच (200 ग्राम का पैक) बाज़ार से वापस लिए हैं. बताया गया है कि टेस्टिंग में इसके सैंपल में पेस्टिसाइड के अंश निर्धारित सीमा के अनुरूप नहीं पाए गए.

(फोटो साभार: पतंजलि फूड्स)

नई दिल्ली: भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स को अपने लाल मिर्च पाउडर के एक बैच को गुणवत्ता मानकों का अनुपालन करने के कारण वापस लेने का निर्देश दिया है. कंपनी ने गुरुवार (23 जनवरी) को एक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी. 

द हिंदू की खबर के मुताबिक़, ​​कंपनी के सीईओ संजीव अस्थाना ने एक बयान में कहा, ‘पतंजलि फूड्स ने चार टन ‘लाल मिर्च पाउडर के छोटे बैच (200 ग्राम का पैक) को बाजार से वापस ले लिया है.’

उन्होंने आगे बताया, ‘परीक्षण के दौरान उत्पाद के नमूने में कीटनाशक अवशेष (pesticide residue) अधिकतम निर्धारित सीमा के अनुरूप नहीं पाए गए. एफएसएसएआई लाल मिर्च पाउडर सहित विभिन्न खाद्य पदार्थों के लिए कीटनाशकों के अवशेषों के लिए अधिकतम अवशेष सीमा (एमआरएल) निर्धारित करता है.’

अस्थाना ने कहा, ‘निर्धारित मानदंडों के अनुरूप कंपनी ने अपने वितरण चैनल भागीदारों को सूचित करने के लिए तत्काल कदम उठाए हैं, और उपभोक्ताओं तक यह जानकारी पहुंचाने के लिए विज्ञापन भी जारी किए हैं.’

उन्होंने ग्राहकों से आग्रह किया कि वह उत्पाद को खरीद के स्थान पर वापस कर दें और उनसे पूरे रिफंड की मांग करें.

पतंजलि फूड्स एफएमसीजी क्षेत्र में काम करता है और बिस्कुट, नूडल्स और चीनी सहित खाद्य तेल और पैकेज्ड खाद्य पदार्थों की एक श्रृंखला बेचता है. पतंजलि फूड्स ने सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में 21% की वृद्धि के साथ 309 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की थी. इस दौरान इसकी कुल आय बढ़कर 8,199 करोड़ रुपये हो गई. 

उल्लेखनीय है कि पिछले साल कैंसर पैदा करने वाले कीटनाशकों के कथित तौर पर उच्च स्तर पर पाए जाने के बाद हांगकांग और सिंगापुर में मसाला निर्माताओं एमडीएच और एवरेस्ट के कुछ उत्पादों की बिक्री को निलंबित करने के बाद पिछले वर्ष घरेलू मसाला उद्योग जांच के दायरे में आ गया था. सरकार ने भी गुणवत्ता मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कंपनियों का निरीक्षण शुरू कर दिया था.