नई दिल्ली: एएफपी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रीलंका ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद देश के उत्तरी प्रांत में प्रस्तावित वायु ऊर्जा संयंत्र के लिए अडानी ग्रीन एनर्जी के साथ साल 2024 के एक बिजली की खरीद के समझौते को रद्द कर दिया है.
हालांकि, अडानी ग्रुप ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा है कि प्रोजेक्ट रद्द नहीं किया गया है.
श्रीलंका के ऊर्जा मंत्रालय के एक अनाम वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, ‘सरकार ने बिजली खरीद का समझौता रद्द कर दिया है, लेकिन परियोजना रद्द नहीं की गई है. पूरे प्रोजेक्ट की समीक्षा के लिए एक समिति की नियुक्ति हुई है.’
द हिंदू ने बताया कि उसने श्रीलंका के बिजली और ऊर्जा मंत्रालय से इस मामले पर टिप्पणी मांगी है, लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
उधर, अडानी समूह के एक प्रवक्ता ने रिपोर्ट का खंडन करते हुए कहा, ‘हम स्पष्ट रूप से कहते हैं कि परियोजना रद्द नहीं की गई है.’
प्रवक्ता ने कहा कि अडानी समूह श्रीलंका के हरित ऊर्जा क्षेत्र में 1 अरब डॉलर का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है.
इससे पहले, श्रीलंका के बिजली और ऊर्जा मंत्रालय ने श्रीलंका में अडानी समूह की परियोजनाओं की समीक्षा और अध्ययन करने के लिए एक समिति नियुक्त करने का निर्णय लिया था.
पिछले साल दिसंबर में अडानी समूह ने श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एक बंदरगाह टर्मिनल परियोजना की फंडिंग के लिए यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (डीएफसी) के साथ 553 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते से हाथ खींच लिया था.
यह घटनाक्रम अडानी और अडानी समूह के अन्य अधिकारियों के खिलाफ अमेरिकी अभियोग में रिश्वतखोरी के आरोपों के बाद आया था. हालांकि अडानी समूह ने लगातार आरोपों से इनकार किया है.