जम्मू-कश्मीर: सेना की गोलीबारी में एक ड्राइवर और पुलिस हिरासत में एक अन्य नागरिक की मौत

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में सेना की गोलीबारी में एक ट्रक ड्राइवर और एक अन्य घटना में जम्मू के कठुआ जिले के एक युवक, जिसे पुलिस ने आतंकवाद के एक मामले में पूछताछ के लिए उठाया था, की पुलिस हिरासत में मौत हो गई.

बारामूला में गोलीबारी की घटना के समय सुरक्षाकर्मी. (फाइल फोटो: सज्जाद हमीद)

श्रीनगर: अधिकारियों ने गुरुवार (6 फरवरी) को बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में सेना की गोलीबारी में एक ट्रक चालक सहित दो नागरिकों की मौत हो गई है. संदिग्ध आतंकवादी हमले में सेना के एक जवान की मौत के कुछ दिन बाद ये हत्याएं हुई हैं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पंजीकृत ट्रक पर बुधवार शाम श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर संग्रामा इलाके में एक कार शोरूम के पास गोलीबारी की गई.

सूत्रों ने बताया कि कम से कम नौ गोलियां चलाई गईं, जिससे ड्राइवर घायल हो गया. ट्रक के आगे के दोनों टायरों की हवा निकल गई.

पीड़ित की पहचान वसीम अहमद मल्ला के रूप में हुई है, जो सोपोर के गोरीपोरा गांव का निवासी था. उसे गंभीर चोटें आईं और उसे बारामूला के सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एक बयान में सेना ने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा ‘आतंकवादियों की गतिविधि के बारे में एक विशेष खुफिया सूचना पर’ एक चौकी स्थापित की गई थी.

बयान में कहा गया है कि, ‘एक संदिग्ध ट्रक को तेज गति से आते हुए देखा गया. जब उसे चुनौती दी गई, तो बार-बार चेतावनी के बावजूद ट्रक नहीं रुका, बल्कि चेक पोस्ट पार करते समय उसने अपनी गति और बढ़ा दी. सतर्क सैनिकों ने 23 किलोमीटर से ज़्यादा वाहन का पीछा किया. टायरों को निशाना बनाकर गोलियां चलाई गईं, जिससे वाहन को संग्राम चौक पर रुकना पड़ा. विस्तृत तलाशी के बाद घायल ड्राइवर को सुरक्षा बलों द्वारा तुरंत जीएमसी बारामूला ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.’

सेना ने कहा कि ट्रक को पुलिस स्टेशन ले जाया गया है, ‘पुलिस हिरासत में ट्रक की विस्तृत तलाशी चल रही है और संदिग्ध के पिछले रिकॉर्ड की जांच जारी है.’

एक अन्य घटना में जम्मू के कठुआ जिले के एक युवक, जिसे पुलिस ने आतंकवाद के एक मामले में पूछताछ के लिए उठाया था, की पुलिस हिरासत में मौत हो गई.

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मृतक की पहचान कठुआ जिले के बिलावर तहसील के पेरोडी निवासी 25 वर्षीय माखन दीन के रूप में हुई है, जिसकी हिरासत में हत्या कर दी गई.

नागरिकों की मौत की ये दोनों घटनाएं दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में पूर्व सैन्यकर्मी मंजूर अहमद वागे की संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के कुछ दिनों बाद हुईं, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कम से कम 500 लोगों को हिरासत में लिया था.

20 जनवरी को उत्तरी कश्मीर में एक मुठभेड़ में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था, जब सुरक्षा बलों को जालोरा के गुज्जरपति इलाके में एक संदिग्ध आतंकवादी ठिकाने के बारे में विशेष सूचना मिली थी, जहां पर आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की थी.

पीड़ित सिपाही पंगाला कार्तिक की बाद में श्रीनगर के एक सैन्य अस्पताल में मृत्यु हो गई, जबकि ऑपरेशन बंद कर दिया गया.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)