नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में भारतीय जानता पार्टी (भाजपा) को सपष्ट बहुमत मिल रहा है. कुल 70 सीट में से भाजपा 46 सीट पर भाजपा को बढ़त हासिल है. आम आदमी पार्टी (आप) 24 सीट पर आगे चल रही है.
रुझानों में भाजपा आगे, आप के प्रमुख मंत्री पिछड़े
बड़े उलटफेर में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से भाजपा के प्रवेश वर्मा से चुनाव हार चुके हैं.
मुख्यमंत्री आतिशी सिंह अपनी कालकाजी सीट चुकी हैं. भाजपा के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी को उन्होंने 3512 मतों से हराया.
दिल्ली सरकार में पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री रह चुके मनीष सिसोदिया मुस्लिम बाहुल्य जंगपुरा सीट से 600 वोट से हार स्वीकार कर चुके हैं.
दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज अपनी ग्रेटर कैलाश सीट हार चुके हैं. भाजपा की उम्मीदवार शिखा रॉय के हाथों उन्हें 3188 मतों से हार मिली. इस सीट से भारद्वाज मौजूदा विधायक हैं.