नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी) की रात मची भगदड़ में अब तक 18 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं, इस घटना में कई अन्य लोग घायल भी हैं, जिनका इलाज दिल्ली के अस्पतालों में चल रहा है.
इंंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, हादसे से प्रभावित लोगों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से मुआवज़े का ऐलान किया गया है. भारतीय रेलवे की ओर से मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को एक लाख रुपये के मुआवज़े का ऐलान किया गया है.
इस घटना के संबंध में उत्तर रेलवे के प्रवक्ता हिमांशु उपाध्याय ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘जिस समय यह दुखद घटना घटित हुई, उस समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर 14 पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस और प्लेटफ़ॉर्म नंबर 15 पर जम्मू की तरफ़ जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति खड़ी थी. इस दौरान, फ़ुटओवर ब्रिज से 14 नंबर और 15 नंबर प्लेटफ़ॉर्म पर आने वाली सीढ़ियों पर पैसेंजर के फ़िसलकर गिरने से, उनके पीछे के कई यात्री इसकी चपेट में आ गए, और यह दुखद घटना घटित हो गई. इस हादसे की उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा जांच की जा रही है.’
VIDEO | New Delhi Railway Station stampede: CPRO Northern Railway Himanshu Shekhar Upadhyay informs, “…Investigation is underway. The situation is normal now. I want to inform that no train was cancelled. The platform of any train was not changed. Every train is running as per… pic.twitter.com/mPiYUOWK5L
— Press Trust of India (@PTI_News) February 16, 2025
मालूम हो कि इससे पहले डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि उन लोगों को भीड़ का अंदाज़ा था, लेकिन ये सब एकाएक हो गया. इस मामले में जांच के बाद ही भगदड़ के सही कारण का पता लग पाएगा.
उन्होंने कहा, ‘भीड़ का अंदाज़ा हम लोगों ने लगाया था. लेकिन, दो ट्रेनों का लेट हो जाना और वहां ज़्यादा लोगों के इकट्ठा हो जाने के कारण ऐसी स्थिति बनी. तथ्य तलाशने का काम रेलवे करेगा.’
#WATCH | Stampede at New Delhi railway station | DCP Railway KPS Malhotra says, “…We have expected the crowd, but it all happened in a fraction of time, and hence this situation occurred. The fact-finding will be done by the Railways… After inquiry, we will get to know the… pic.twitter.com/xDaVULiUcB
— ANI (@ANI) February 15, 2025
खबरों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना की रविवार (16 फरवरी) को जांच शुरू कर दी है, जिसके तहत सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर यह पता लगाया जाएगा कि आखिर भगदड़ क्यों मची.
इस घटना पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शोक व्यक्त किया है.
सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से दुख पहुंचा है. मेरी सहानुभूति उनके साथ है जिन्होंने अपनों को खो दिया. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. प्रशासन भगदड़ से प्रभावित होने वालों का पता लगा रहा है.’
Distressed by the stampede at New Delhi Railway Station. My thoughts are with all those who have lost their loved ones. I pray that the injured have a speedy recovery. The authorities are assisting all those who have been affected by this stampede.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 15, 2025
वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी व अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की. दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर सभी को हर संभव सहायता पहुँचाने के निर्देश दिए. इस दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. घायलों को हर संभव उपचार दिया जा रहा है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के संबंध में रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी व अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की। दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर सभी को हर संभव सहायता पहुँचाने के निर्देश दिए। इस दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिवारजनों के…
— Amit Shah (@AmitShah) February 15, 2025
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुखद भगदड़ से गहरा आघात पहुंचा है. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है. पूरी टीम हादसे में प्रभावित होने वालों की मदद कर रही है.’
Deeply saddened by the unfortunate stampede that occurred at New Delhi Railway Station. My prayers are with all those who have lost their loved ones. The entire team is working to assist all those who have been affected by this tragic incident.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) February 15, 2025
दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दुखद हादसा हुआ है. इस संबंध में उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और स्थिति संभालने के लिए कहा है.
वहीं, विपक्ष ने इस घटना को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, ‘यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है. प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतज़ाम किए जाने चाहिए थे. सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतज़ामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े.’
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है।
शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 16, 2025
कांग्रेस सासंद प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ की वजह से मची भगदड़ में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.’
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ की वजह से मची भगदड़ में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 16, 2025
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा, ‘प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़ के बीच, रेलवे की गंभीर लापरवाही के कारण मची भगदड़ में काफ़ी लोगों की हुई मौत और घायल होने की घटना अति-दुखद. पीड़ितों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. सरकार दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई तथा पीड़ितों की पूरी मदद भी करे.’
प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़ के बीच, रेलवे की गंभीर लापरवाही के कारण, मची भगदड़ में काफी लोगों की हुई मौत व घायल होने की घटना अति-दुखद। पीड़ितों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई तथा पीड़ितों की पूरी मदद भी करे।
— Mayawati (@Mayawati) February 16, 2025
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भी इस हादसे को लेकर सरकार पर सवाल उठाते हुए भगदड़ के लिए सरकारी अव्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था एवं भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौतों से मन व्यथित है। इतने सरकारी संसाधनों के बावजूद भगदड़ में श्रद्धालुओं की जाने जा रही है तथा डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की लीपापोती कर PR करने में व्यस्त है। आमजनों व श्रद्धालुओं की बजाय सरकार का… pic.twitter.com/5vOb1dF8u4
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 15, 2025
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकोंं के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.