नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में 18 लोगों की मौत, कई अन्य घायल, रेलवे ने किया मुआवज़े का ऐलान

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि ये घटना उस वक्त हुई, जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर 14 पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस और प्लेटफ़ॉर्म नंबर 15 पर जम्मू की तरफ़ जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति खड़ी थी. फिलहाल इस हादसे की उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा जांच की जा रही है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद की तस्वीर. (फोटो साभार: X/@Umm_e_meerann)

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी) की रात मची भगदड़ में अब तक 18 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं, इस घटना में कई अन्य लोग घायल भी हैं, जिनका इलाज दिल्ली के अस्पतालों में चल रहा है.

इंंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, हादसे से प्रभावित लोगों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से मुआवज़े का ऐलान किया गया है. भारतीय रेलवे की ओर से मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को एक लाख रुपये के मुआवज़े का ऐलान किया गया है.

इस घटना के संबंध में उत्तर रेलवे के प्रवक्ता हिमांशु उपाध्याय ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘जिस समय यह दुखद घटना घटित हुई, उस समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर 14 पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस और प्लेटफ़ॉर्म नंबर 15 पर जम्मू की तरफ़ जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति खड़ी थी. इस दौरान, फ़ुटओवर ब्रिज से 14 नंबर और 15 नंबर प्लेटफ़ॉर्म पर आने वाली सीढ़ियों पर पैसेंजर के फ़िसलकर गिरने से, उनके पीछे के कई यात्री इसकी चपेट में आ गए, और यह दुखद घटना घटित हो गई. इस हादसे की उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा जांच की जा रही है.’

मालूम हो कि इससे पहले डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि उन लोगों को भीड़ का अंदाज़ा था, लेकिन ये सब एकाएक हो गया. इस मामले में जांच के बाद ही भगदड़ के सही कारण का पता लग पाएगा.

उन्होंने कहा, ‘भीड़ का अंदाज़ा हम लोगों ने लगाया था. लेकिन, दो ट्रेनों का लेट हो जाना और वहां ज़्यादा लोगों के इकट्ठा हो जाने के कारण ऐसी स्थिति बनी. तथ्य तलाशने का काम रेलवे करेगा.’

खबरों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना की रविवार (16 फरवरी) को जांच शुरू कर दी है, जिसके तहत सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर यह पता लगाया जाएगा कि आखिर भगदड़ क्यों मची.

इस घटना पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शोक व्यक्त किया है.

सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से दुख पहुंचा है. मेरी सहानुभूति उनके साथ है जिन्होंने अपनों को खो दिया. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. प्रशासन भगदड़ से प्रभावित होने वालों का पता लगा रहा है.’

वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी व अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की. दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर सभी को हर संभव सहायता पहुँचाने के निर्देश दिए. इस दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. घायलों को हर संभव उपचार दिया जा रहा है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुखद भगदड़ से गहरा आघात पहुंचा है. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है. पूरी टीम हादसे में प्रभावित होने वालों की मदद कर रही है.’

दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दुखद हादसा हुआ है. इस संबंध में उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और स्थिति संभालने के लिए कहा है.

वहीं, विपक्ष ने इस घटना को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, ‘यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है. प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतज़ाम किए जाने चाहिए थे. सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतज़ामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े.’

कांग्रेस सासंद प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ की वजह से मची भगदड़ में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.’

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा, ‘प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़ के बीच, रेलवे की गंभीर लापरवाही के कारण मची भगदड़ में काफ़ी लोगों की हुई मौत और घायल होने की घटना अति-दुखद. पीड़ितों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. सरकार दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई तथा पीड़ितों की पूरी मदद भी करे.’

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भी इस हादसे को लेकर सरकार पर सवाल उठाते हुए भगदड़ के लिए सरकारी अव्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकोंं के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.