नई दिल्ली: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के मालवण में अधिकारियों ने एक 15 वर्षीय लड़के को हिरासत में लिया, उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया और उनकी कबाड़ की दुकान को ध्वस्त कर दिया.
पुलिस ने बताया कि उन्हें एक शिकायत मिली थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि लड़के ने पिछले रविवार को भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान ‘राष्ट्र-विरोधी’ नारे लगाए थे.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंधुदुर्ग के पुलिस अधीक्षक सौरभ अग्रवाल ने कहा कि एक व्यक्ति, जो रात करीब साढ़े नौ बजे मैच के दौरान परिवार के घर के पास से गुजर रहा था, ने आरोप लगाया कि उसने लड़के को ‘देश विरोधी’ नारे लगाते हुए सुना.
एसपी के अनुसार, राहगीर और पड़ोसियों ने परिवार का विरोध किया. अग्रवाल ने कहा, ‘इससे दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. स्थानीय निवासी की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई. चूंकि लड़का नाबालिग है, इसलिए हमने उसे निगरानी गृह भेज दिया है.’
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दंपति की पहचान कटबुल्ला खान (38), आयशा खान (35) और उनके बेटे के रूप में हुई है. उत्तर प्रदेश का रहने वाला यह परिवार 15 साल पहले मालवण में आकर बस गया था.
आरोप है कि नाबालिग ने कथित तौर पर ‘अफगानिस्तान जिंदाबाद’, ‘भारत गया भाड़ में’ और ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए थे.
लड़के के माता-पिता को रविवार को गिरफ़्तार किया गया और तब से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 197 (राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने वाले आरोप, दावे) और 3 (5) (सामान्य इरादे से कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य) के तहत आरोप लगाए गए हैं.
सोमवार को स्थानीय लोगों ने परिवार के खिलाफ मोटरसाइकिल रैली निकाली और आगे की कार्रवाई की मांग की.
पुलिस ने बताया कि बाद में मालवण नगर परिषद ने कबाड़ की दुकान को ध्वस्त कर दिया – और इस प्रक्रिया में परिवार के स्वामित्व वाले एक वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया – इस आधार पर कि दुकान के पास अनुमति नहीं थी.
एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे ने एक्स पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि ‘स्क्रैप डीलर ने भारत विरोधी टिप्पणी की है.’
राणे ने वादा करते हुए कहा कि ‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उसे अंततः जिले से बाहर निकाल दिया जाए, फिलहाल हमने उसका स्क्रैप व्यवसाय नष्ट कर दिया है.’
तोड़फोड़ की कार्रवाई की तस्वीरें पोस्ट करते हुए राणे ने मालवण नगर परिषद और पुलिस को ‘तत्काल कार्रवाई’ करने के लिए धन्यवाद दिया.