नई दिल्ली: बिलासपुर की नवनिर्वाचित मेयर पूजा विधानी को उस समय शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा, जब शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उनकी जुबान फिसल गई और वहां मौजूद लोग असमंजस की स्थिति में आ गए.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को शपथ लेते समय विधानी ने गलती से ‘संप्रभुता’ की जगह ‘सांप्रदायिकता’ शब्द का इस्तेमाल कर दिया. हालांकि, अधिकारियों ने तुरंत उन्हें सही कर दिया.
विधानी ने कहा, ‘मैं भारत की संप्रदायिकता तथा अखंडता अक्षुण्ण रखूंगी.’ इसके बाद कलेक्टर ने उन्हें सही करने के लिए हस्तक्षेप किया, हालांकि उन्होंने शपथ लेना जारी रखा.
बिलासपुर नगर निगम की नव निर्वाचित महापौर श्रीमती एल पद्मजा पूजा विधानी ने आज शपथ ग्रहण कर विधिवत पदभार ग्रहण किया। कलेक्टर @AwanishSharan ने नगर निगम के सभी नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई।#Bilaspur#सुशासन @ChhattisgarhCMO@DPRChhattisgarh@PujaVidhani pic.twitter.com/gFrcke75gZ
— Bilaspur (@BilaspurDist) February 28, 2025
यह घटना मुंगेली नाका मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हुई, जिसमें उपमुख्यमंत्री अरुण साव और केंद्रीय मंत्री तोखन साहू भी शामिल हुए. बिलासपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने विधानी और 70 पार्षदों को शपथ दिलाई.
शुरुआती उलझन के बावजूद विधानी ने शपथ लेना जारी रखा, लेकिन इस गलती के कारण उन्हें दूसरी बार सही शब्दों में शपथ लेनी पड़ी.
बिलासपुर महापौर चुनाव में भाजपा ने दर्ज की शानदार जीत
हाल ही में राज्य में हुए नगरीय निकाय चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की. उसने सभी दस नगर निगमों में महापौर पद जीते. 49 नगर परिषदों में अध्यक्ष पद में से भाजपा ने 35, कांग्रेस ने आठ और आम आदमी पार्टी (आप) ने एक पद जीता, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने पांच पर कब्जा किया.
इसी प्रकार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 114 नगर पंचायतों में से 81 में अध्यक्ष पद जीतने में सफल रही.
दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी ने 22 सीटें जीतीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने एक सीट जीती, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने 10 सीटें जीतीं.
वार्ड पार्षदों के कुल 3,200 पदों में से भाजपा ने 1,868, कांग्रेस ने 952 और अन्य दलों एवं निर्दलीयों ने 380 पद जीते.