नई दिल्ली: मध्य प्रदेश सरकार में पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने शनिवार (1 मार्च) को विवादित बयान देते हुए कहा कि लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है, और यह आदत भिखारी की फौज इकट्ठा करेगी और समाज को कमजोर करेगी.
ख़बरों के अनुसार, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने राजगढ़ जिले में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा के अनावरण समारोह के दौरान यह टिप्पणी की. उनकी इस टिप्पणी की विपक्ष ने तीखी आलोचना की है, कांग्रेस ने पटेल पर जनता को भिखारी कहने का आरोप लगाया है.
पटेल ने कहा, ‘लोगों को अब सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है. नेता आते हैं तब उन्हें एक टोकरी कागज दिए जाते हैं, उन्हें मंच पर माला पहनाएंगे और एक पत्र पकड़ा देंगे. यह अच्छी आदत नहीं है. लेने की बजाय देने की मंशा रखें, मैं दावे से कहता हूं आप सुखी होंगे और एक संस्कारवान समाज को खड़ा करेंगे. यह भिखारी की फौज इकट्ठा करना, समाज को कमजोर करना है. मुफ्त की चीज़ों के प्रति आकर्षण रखना वीरांगनाओं का सम्मान नहीं है.’
उन्होंने कहा, ‘ऐसे किसी शहीद का नाम जानते हो जिसने किसी से भीख मांगी हो? उसके बावजूद हम आते हैं और अपना कार्यक्रम खत्म करके चले जाते हैं.’
उन्होंने यह भी कहा कि ‘नर्मदा परिक्रमा तीर्थयात्री के रूप में मैं भिक्षा मांगता हूं, लेकिन अपने लिए कभी नहीं. कोई भी यह नहीं कह सकता कि प्रहलाद पटेल को कभी कुछ दिया है.’
हमलावर विपक्ष
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उनकी इस टिप्पणी को मध्य प्रदेश की जनता का अपमान बताया.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘जब नेता जनता से झोली फैलाकर वोट मांगते हैं वह भीख है या फिर जब जनता अपना अधिकार मांगती है वो भीख है? मध्य प्रदेश भाजपा की पूरी इकाई ने प्रदेश की जनता को कहा है कि आप भिखारी हो क्योंकि आप अपना हक मांग रहे हो. यह सिर्फ़ प्रहलाद पटेल नहीं बोले हैं, यह पूरी भाजपा पार्टी की सोच है.’
क्या पीएम जनता को भिखारी कहने की ट्रेनिंग देकर गए है, Jeetu Patwari ने BJP पर साधा निशाना!#JeetuPatwari #PMModi #BJP #CongressVsBJP #PoliticalNews #MadhyaPradeshPolitics #BreakingNews #IndianPolitics #LatestNews #HindiNews #TrendingNews #ModiGovernment #OppositionAttack #MPNews… pic.twitter.com/BujO5PGUUt
— INH 24X7 (@inhnewsindia) March 2, 2025
उन्होंने आगे जोड़ा, ‘…और अगर यह भाजपा की सोच नहीं है तब उन्हें प्रहलाद पटेल का इस्तीफा लेना चाहिए. प्रधानमंत्री अभी मंत्री विधायक को ट्रेनिंग दे कर गए हैं कि जनता के साथ कैसा व्यवहार करना है, तो क्या यह ट्रेनिंग दे कर गए हैं प्रधानमंत्री की जनता को आप भिखारी कहें?’