नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद अग्निशमन विभाग राज्य के सभी 75 जिलों में – जो लोग महाकुंभ नहीं जा पाए थे, उन्हें संगम जल बांट रहा है.
बीते 27 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि जो लोग स्नान के लिए महाकुंभ में नहीं आ पाए, उन्हें उनके दरवाजे पर संगम का जल मिलेगा. उनके निर्देश के बाद लोगों तक जल पहुंचाने का काम शुरू किया गया.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी जिम्मेदारी यूपी पुलिस के अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग को सौंपी गई है, जो दमकल गाड़ियों का उपयोग करके इन जिलों में पानी पहुंचा रहा है.
इलाहाबाद में महाकुंभ में ड्यूटी के लिए विभिन्न जिलों से 300 से अधिक दमकल गाड़ियां तैनात की गई थी. इन्हीं दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल जिलों में पानी पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. बताया गया है कि जिला प्रशासन विभिन्न जिलों के जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय करके यह सुनिश्चित करेगा कि पानी उन लोगों तक पहुंचे जो महाकुंभ में शामिल नहीं हो पाए थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार (28 फरवरी) को संगम जल लेकर 21 दमकल गाड़ियों को रवाना किया गया. जिला अधिकारियों को इसके वितरण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए. इन 21 जिलों में लखनऊ, चित्रकूट, शामली, मुरादाबाद, बरेली और बलिया शामिल हैं.
यह जल इलाहाबाद के त्रिवेणी संगम से लिया जा रहा है, जिसे हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है. ऐसा विश्वास है कि त्रिवेणी संगम गंगा, यमुना और लुप्त हो चुकी सरस्वती की धारा के मिलने का बिंदु है.
जिला अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जल वितरित करने के लिए कई तरीके तैयार किए हैं. संभल में पानी से भरी एक दमकल गाड़ी रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात की जाएगी, जहां से वितरण होगा. अधिकारियों ने धार्मिक स्थलों पर भी पानी छिड़कने की योजना बनाई है.
31 हजार लीटर ‘संगम’ जल नोएडा पहुंचीदमकल की गाड़ी
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि महाकुंभ में एक महीने की ड्यूटी के लिए तैनात गौतमबुद्ध नगर की दमकल गाड़ियों ने 665 किलोमीटर से अधिक की दूरी से कुल 31,000 लीटर पवित्र जल पहुंचाना शुरू कर दिया है.
संगम जल की 10,000 लीटर की पहली खेप सोमवार को नोएडा के सेक्टर 52 में पहुंची. फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने इसका वितरण किया.
गौतमबुद्ध नगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार चौबे ने पुष्टि की कि महाकुंभ में पांच दमकल गाड़ियां तैनात की गई थीं और वर्तमान में वे जल पहुंचाने में लगी हुई हैं. सीएफओ चौबे ने कहा, ‘पहली दमकल गाड़ियां सोमवार को नोएडा पहुंच गई हैं और बाकी दो से तीन दिनों में पहुंच जाएंगी.’
इसी तरह एक दमकल गाड़ी 5000 लीटर पानी लेकर सोमवार को झांसी पहुंची. इस गाड़ी को पुलिस लाइन में खड़ा किया और वहां से पुलिसकर्मी जल का वितरण कर रहे हैं.
इससे पहले सरकार ने इलाहाबाद में महाकुंभ मेले में स्नान करने के इच्छुक कैदियों के लिए उत्तर प्रदेश की सभी जेलों में संगम का जल भेजा था. ऐसी ख़बरें आई थीं कि स्नान के बाद जेलों में अनुष्ठान भी आयोजित किए. मालूम हो कि राज्य की 75 जेलों में 90,000 से ज़्यादा कैदी हैं.