पंजाब: बठिंडा में अज्ञात विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत, नौ घायल

पंजाब के बठिंडा ज़िले के अकालिया कलां गांव में मंगलवार की रात एक अज्ञात विमानग्रस्त हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. दुर्घटना या विमान के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई, लेकिन दुर्घटना स्थल को रक्षा अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा घेर लिया गया है.

बठिंडा का गूगल मैप.

जालंधर: पंजाब के बठिंडा जिले के अकालिया कलां गांव के गेहूं के खेतों में बुधवार (7 मई) को एक अज्ञात विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए हैं. घायलों को बठिंडा के सिविल अस्पताल ले जाया गया है.

फिलहाल, दुर्घटना या विमान के स्रोत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. रक्षा मंत्रालय, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) या भारतीय सेना ने अभी तक इस दुर्घटना पर कोई बयान जारी नहीं किया है.

हालांकि, दुर्घटना स्थल को रक्षा अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा घेर लिया गया है.

मालूम हो कि यह हादसा रात करीब डेढ़ बजे हुआ, ये लगभग वही समय था, जब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिससे रात के अंधेरे में ग्रामीणों में दहशत फैल गई.

मृतक नागरिक की पहचान गोविंद के रूप में हुई है, जो हरियाणा के चरखी दादरी का एक खेतिहर मजदूर था. द वायर को पता चला है कि पीड़ित पास की अनाज मंडी में एक खेतिहर मजदूर थे और इस दुर्घटना को देखने वाले पहले कुछ लोगों में से एक थे.

घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों में से एक अकालिया कलां के निवासी जसपाल सिंह (*बदला हुआ नाम) ने द वायर को बताया कि मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 1.30 बजे गांव वालों ने तेज आवाज सुनी और घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए.

उन्होंने बताया कि पुलिस करीब 2.15 बजे दुर्घटनास्थल पर पहुंची थी.

जसपाल ने कहा, ‘जब गांव वाले अपने घरों से बाहर निकले तो उन्होंने आसमान में कुछ उड़ता हुआ और आग से घिरा हुआ देखा. गांव वाले खेतों की ओर भागे और पता चला कि यह एक विमान था जो गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.’

उन्होंने बताया कि खेतिहर मजदूर, जो कथित तौर पर दुर्घटना को देखने वाले पहले व्यक्ति थे और वीडियो बनाने के लिए खेतों की ओर भागा था, विमान के मलबे में विस्फोट के दौरान उसकी मौत हो गई.

दुर्घटना में घायल हुए नौ अन्य लोगों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

विमान के पायलटों के बारे में पूछे जाने पर जसपाल ने कहा, ‘जहां तक ​​हमें पता है, दोनों पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे और गंगा गांव में उतरे, जो अकालिया कलां से करीब 5 या 6 किलोमीटर दूर स्थित है. विमान का एक हिस्सा गांव के दूसरे स्थान पर गिरा, जबकि दूसरा हिस्सा खेतों में गिरा.’

ग्रामीणों ने कहा, ‘शुक्र है कि विमान खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और एक बड़ा हादसा टल गया.’

बठिंडा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमनीत कोंडल टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थीं, लेकिन बठिंडा पुलिस मीडिया पीआरओ, वरिष्ठ कांस्टेबल मालविंदर सिंह ने पुष्टि की कि विमान बुधवार को लगभग 1.30 बजे अकालिया कलां में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

मालविंदर सिंह ने द वायर को बताया कि उनके पास भारतीय वायु सेना या भारतीय सेना की ओर से दुर्घटना के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं है और वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते.

हालांकि, उन्होंने पुष्टि की कि दुर्घटना में नौ लोग घायल हुए हैं और उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) शौकत अहमद पर्रे भी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे.

(इस खबर को अंग्रज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)