1983 बैच के आईपीएस ओमप्रकाश सिंह अभी सीआईएसएफ के महानिदेशक रूप में कार्यरत हैं.
लखनऊ: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह उत्तर प्रदेश के अगले पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगे.
गृह विभाग के प्रमुख सचिव अरविंद कुमार ने रविवार को बताया कि 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी ओमप्रकाश सिंह प्रदेश के अगले पुलिस महानिदेशक होंगे.
वह सुलखान सिंह का स्थान लेंगे जो आज रिटायर हो रहे हैं. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार उन्हें तीन महीने का एक्सटेंशन सितंबर महीने में मिला था, जो 31 दिसंबर को ख़त्म हो रहा है.
प्रमुख सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिख कर ओमप्रकाश को कार्यमुक्त करने के लिए कहा है.
सिंह 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उत्तर प्रदेश के 401 आईपीएस अधिकारियों में 5वें सबसे वरिष्ठ आईपीएस हैं.
तेज तर्राक और साफ-सुथरी छवि वाले अधिकारी सिंह इस वक्त सीआईएसएफ के महानिदेशक हैं. संभावना है कि वह सोमवार को पदभार ग्रहण कर लेंगे, तब तक अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था आनंद कुमार प्रदेश पुलिस प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे.
सिंह 2020 में रिटायर होंगे और अब उन पर देश के सबसे बड़े पुलिस दल का प्रभार होगा.
(समाचार एजेंसी पीटीआई इनपुट के साथ)