नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में अपने एक मंत्री द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में सांप्रदायिक रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद बैकफुट पर आई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 15 मई को वरिष्ठ विपक्षी नेता समाजवादी पार्टी के राम गोपाल यादव के खिलाफ रैली करके माहौल बदलने की कोशिश की.
मालूम हो कि राम गोपाल यादव ने ऑपरेशन सिंदूर में शामिल अधिकारियों की जातिगत पृष्ठभूमि का उल्लेख करके भाजपा पर निशाना साधा था.
यूपी के मुरादाबाद में गुरुवार (15 मई) को एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य यादव ने भाजपा पर उनके मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा कर्नल कुरैशी को ‘आतंकवादियों की बहन’ कहने को लेकर कटाक्ष किया.
उल्लेखनीय है कि कुंवर विजय शाह के विवादास्पद बयान को लेकर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.
अपने भाषण में राम गोपाल यादव ने सबसे पहले ऑपरेशन सिंदूर का जश्न मनाने के लिए देशभर में शौर्य तिरंगा यात्रा शुरू करने को लेकर भाजपा की आलोचना की करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की घटनाएं अभी भी जारी हैं.
यादव ने कहा, ‘आतंकवादी रोज़ मारे जा रहे हैं. वे पाकिस्तान से आ रहे हैं. और वे (भाजपा) तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. वे ऐसा सिर्फ़ चुनाव के लिए कर रहे हैं.’
उन्होंने अपने बयान में कर्नल कुरैशी को लेकर मंत्री शाह की टिप्पणी और हाईकोर्ट के आदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि अगर उन्हें दूसरे अफसरों की जाति पता होती तो वे उन्हें भी गालियां देते.
सपा सांसद यादव ने कहा, कर्नल कुरैशी को इनके मंत्री ने गाली तक दी, हाईकोर्ट ने एफआईआर करने का आदेश दिया. लेकिन व्योमिका सिंह के बारे में इन्हें मालूम नहीं था कि वो कौन हैं और न एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती, जो इस ऑपरेशन के इंचार्ज थे उनके बारे में मालूम था, नहीं तो इन्हें भी गाली देते. मैं आपको बता दूं कि व्योमिका सिंह हरियाणा की जाटव चमार हैं. एयर मार्शल एके भारती पूर्णिया के यादव हैं. तीनों ही पीडीए से थे. एक को गाली दी गई क्योंकि उन्हें लगा कि वह मुस्लिम है, एक को राजपूत समझा गया, इसलिए कुछ नहीं कहा गया और दूसरे के बारे में, उन्हें कोई जानकारी नहीं है.’
Watch: Samajwadi Party MP Ram Gopal Yadav says, “…They didn’t even know who Vyomika Singh was or what her caste is, nor did they know about Air Marshal A.K. Bharti. Otherwise, they would’ve hurled abuses at them too. Let me tell you — Vyomika Singh is a ‘Jatav Chamar’ from… pic.twitter.com/Zj4n7VhKc4
— IANS (@ians_india) May 15, 2025
पीडीए का मतलब सपा प्रमुख अखिलेश यादव की चुनावी रणनीति से है – जिसमें पिछड़ी जातियों, दलितों और अल्पसंख्यकों, खासकर मुसलमानों को भाजपा के हिंदुत्व एजेंडा के खिलाफ़ एकजुट करना शामिल है. राम गोपाल यादव अखिलेश यादव के चाचा हैं.
हमलावर भाजपा
कर्नल कुरैशी के खिलाफ शाह की टिप्पणी से आहत भाजपा ने यादव पर हमला करते हुए उन पर जाति के चश्मे से सेना का अपमान करने का आरोप लगाया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘सेना की वर्दी ‘जातिवादी चश्मे’ से नहीं देखी जाती है. भारतीय सेना का प्रत्येक सैनिक ‘राष्ट्रधर्म’ निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है. ‘
सपा पर हमला बोलते हुए आदित्यनाथ ने आगे कहा, ‘समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है.

आदित्यनाथ ने कहा, ‘यह वही मानसिकता है जो तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के नाम पर देशभक्ति को भी बांटने की हिम्मत रखती है.’
भाजपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि आतंकवादियों और पाकिस्तान का मनोबल तोड़ने वाली देश की बेटी विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर यादव का ‘जातिवादी बयान’ न केवल निंदनीय है, बल्कि सेना के अद्भुत साहस, शौर्य और भारत माता की अस्मिता का भी घोर अपमान है.
चौधरी ने कहा, ‘राम गोपाल यादव शायद भूल गए हैं कि ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक पूरा करके देश की बेटी ने भारत माता की आन-बान और शान को पूरी दुनिया तक पहुंचाने का अनूठा काम किया है, जो अपने आप में अद्भुत और सराहनीय है.’
बसपा ने भी की निंदा
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती, जो खुद जाटव दलित हैं, ने यादव और भाजपा दोनों की उनके ‘शर्मनाक और निंदनीय’ बयानों की आलोचना की.
उन्होंने कहा, ‘पूरा देश एकजुट है और पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की वीरता पर गर्व करता है. ऐसे में सेना को धर्म और जाति के आधार पर आंकना और बांटना बेहद अनुचित है.’
मामले को तूल पकड़ता देख राम गोपाल यादव ने एक्स पर एक पोस्ट कर बताने की कोशिश की है कि उनके बयान को बिना सुने तोड़-मरोड़कर पेश किया गया.
उन्होंने सफाई देते हुए कहा, उत्तर भारत के कुछ राज्यों में विशेषकर उत्तर प्रदेश में जहां धर्म, जाति और वर्ग देखकर लोगों पर फ़र्ज़ी मुकदमे लगाए जा रहे हों, जाति धर्म के आधार पर एनकाउंटर किए जा रहे हों, जाति धर्म के आधार पर गैंगस्टर लगा कर संपत्ति जब्त की जा रही हो, जाति धर्म और वर्ग देखकर महिलाओं पर अत्याचार किए जा रहे हों, जाति धर्म और वर्ग देख कर कर्मचारियों और अधिकारियों की पोस्टिंग्स की जातीं हो ऐसी विकृत मानसिकता के लोगों के बारे में कल मैंने एक कार्यक्रम में कहा था की कर्नल सोफिया का धर्म नाम से पहचान लिए इसलिए गाली दी गई, विदेश सचिव मिस्त्री को गाली दी गई अगर इन गालीबाज़ों को ये पता चल जाता की व्योमिका सिंह जाटव हैं और एयर मार्शल अवधेश भारती यादव हैं तो ये इन अफसरों को भी गालियां देने से बाज नहीं आते.’
(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)
