माओवाद अंतिम चरण में: क्या बसवराजू के एनकाउंटर के बाद बस्तर में शांति आएगी?
नारायणपुर के अबूझमाड़ के जंगलों में हाल ही में हुए एनकाउंटर में सीपीआई (माओवादी) के जनरल सेक्रेटरी नमबाला केशव राव उर्फ बसवराजू मारे गए. बस्तर रेंज के आईजी ने कहा है कि बसवराजू पिछले 40-45 सालों से माओवादी आंदोलन का हिस्सा थे और 200 से ज़्यादा नक्सली हमलों में शामिल थे. सरकार और सुरक्षा बलों के लिए यह एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, पर क्या इसे नक्सलवाद का अंत मान सकते हैं? द वायर हिंदी के संपादक आशुतोष भारद्वाज से ज़ीशान कास्कर की बातचीत.
