इज़रायल-ईरान संघर्ष में तेज़ी: तेहरान पर हमले, मिसाइलों की बारिश और सैकड़ों मौतें

इज़रायल-ईरान संघर्ष के साथ पूरे पश्चिमी एशिया में तनाव बेहद बढ़ गया है. संयुक्त राष्ट्र ने दोनों देशों से संयम की अपील की है, लेकिन अब टकराव सैन्य के साथ-साथ कूटनीतिक और मानवीय संकट की ओर बढ़ता दिख रहा है.

तेल अवीव (इज़राइल) में शुक्रवार, 13 जून, 2025 को ईरान से दागी गई मिसाइल के बाद इमारत से लगी. (फोटो: एपी/पीटीआई)

नई दिल्ली: शुक्रवार (13 जून) को इज़रायल ने ईरान पर हमला किया. इज़रायल का दावा है कि उसने यह कार्रवाई ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए की.

लेकिन ईरान का कहना है कि इज़रायल ने उनके रिहायशी इलाकों को पर लड़ाकू विमानों और ड्रोन का इस्तेमाल किया.

रिपोर्ट के मुताबिक, इज़रायल के हमलों के तुरंत बाद ईरान ने जवाबी कार्रवाई की शुरुआत कर दी थी.

ईरान का जवाबी हमला: यरुशलम और तेल अवीव में धमाके

ईरान ने इज़रायल पर बड़ी संख्या में बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिससे यरुशलम और तेल अवीव के आसमान में ज़ोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं और ज़मीन पर इमारतें खंडहर हालत में दिखीं.

शनिवार तड़के दूसरी लहर में यरुशलम के आसमान में सायरनों और धमाकों की आवाज़ें फिर गूंजीं. माना जा रहा है कि ये आवाजें इज़रायली इंटरसेप्टर सिस्टम के काम करने की थीं.

इज़रायली सेना ने नागरिकों से अपील की कि वे हमलों से बचने के लिए तुरंत सुरक्षित स्थानों की ओर चले जाएं.

तेहरान में तबाही: मृतकों में बच्चे भी शामिल

ईरान के सरकारी टेलीविज़न ने बताया कि तेहरान में एक आवासीय परिसर पर इज़रायली हमले में करीब 60 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 20 बच्चे भी थे.

ईरान के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत ने बताया कि कुल मिलाकर 78 लोग मारे गए और 320 से अधिक घायल हुए हैं.

ईरानी नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने देश के हवाई क्षेत्र को ‘अगली सूचना तक बंद’ कर दिया है. सरकारी समाचार एजेंसी IRNA ने कहा कि यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

ईरान के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की मौत

सरकारी टेलीविज़न ने पुष्टि की कि इज़रायली हमलों में ईरानी सशस्त्र बलों के दो वरिष्ठ जनरल मारे गए—जनरल ग़ुलामरेज़ा मेहराबी, जो जनरल स्टाफ में ख़ुफ़िया मामलों के उप प्रमुख थे, और जनरल मेहदी रब्बानी, जो संचालन विभाग के उप प्रमुख थे.

इससे पहले शुक्रवार को हुए हमलों में ईरान की सेना के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ और रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख की भी मौत हो चुकी है.

ईरान की चेतावनी

ईरान की फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी ने शनिवार को कहा कि ईरानी सैन्य अधिकारी इज़रायल पर हमले जारी रखने के पक्ष में हैं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘यह टकराव बीती रात की सीमित कार्रवाई पर खत्म नहीं होगा. ईरान के हमले जारी रहेंगे और यह कार्रवाई आक्रांताओं के लिए बहुत पीड़ादायक और अफसोसनाक साबित होगी.’

सीमा से 1,500 किमी दूर तक इज़रायली हमले

इज़रायली सेना ने बताया कि उसने शुक्रवार रात तेहरान क्षेत्र में ईरान की हवाई सुरक्षा प्रणालियों पर हमले किए, जिनमें सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल सिस्टम शामिल थी.

सेना के अनुसार, ‘युद्ध की शुरुआत के बाद पहली बार इज़रायली वायुसेना ने अपनी सीमा से 1,500 किलोमीटर दूर तेहरान में ऐसे रक्षा ठिकानों पर हमला किया.’

जम्मू-कश्मीर को लेकर इज़रायली सेना की गलती और माफी

इज़रायली डिफेंस फोर्सेज़ (IDF) ने शुक्रवार को एक्स (X) पर एक नक्शा पोस्ट किया, जिसमें जम्मू और कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया. इस पर भारतीय सोशल मीडिया यूज़र्स ने नाराज़गी जताई.

आईएडीएफ ने बाद में सफाई दी कि नक्शा ‘सीमाओं को सही तरीके से नहीं दर्शाता’ और कहा—‘हम क्षमा चाहते हैं अगर इस छवि से किसी को ठेस पहुंची हो.’