नई दिल्ली: भारत और अमेरिका में द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर जारी बातचीत के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (29 जुलाई) को संकेत दिया कि वह आने वाले दिनों में भारतीय वस्तुओंं पर 25 प्रतिशत तक टैरिफ लगा सकते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, एयरफ़ोर्स वन विमान में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने भारत को अच्छा दोस्त बताया. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिका भारतीय वस्तुओं पर 20-25% टैरिफ दर लगाएगा, तो इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है.
मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने कहा, ‘भारत ने किसी भी अन्य देश की तुलना में अमेरिका पर ज़्यादा टैरिफ लगाया है. अब जबकि मैं सत्ता में हूं, तो कोई देश ऐसा नहीं कर सकता.’
इस संबंध में समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दो भारतीय अधिकारियों के हवाले से बताया है कि भारत अमेरिका की ओर से टैरिफ लगाए जाने की तैयारी कर रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के कुछ निर्यातों पर 20 से 25 फ़ीसदी तक का अस्थायी टैरिफ लग सकता है क्योंकि भारत ने 1 अगस्त की अमेरिकी डेडलाइन से पहले दी जाने वाली रियायतों को रोक रखा है.
उल्लेखनीय है कि साल 2024 में भारत और अमेरिका के बीच 129 अरब डॉलर का व्यापार हुआ था, जिसमें भारत का लगभग 46 अरब डॉलर का व्यापार अधिशेष (ट्रेड प्लस) था.
भारत से पहले अमेरिका जापान के साथ ट्रेड डील कर चुका है, जिसके तहत जापानी निर्यात पर 15 फ़ीसदी टैरिफ लगाया जाएगा.
रॉयटर्स ने विश्लेषकों के हवाले से कहा है कि अगर भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील नहीं हो पाती, तो भारत को 26 फ़ीसदी टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है.
यह वियतनाम, इंडोनेशिया, जापान और यूरोपीय संघ पर लगाए गए टैरिफ से अधिक होगा.
फिर दोहराया भारत-पाक के संघर्षविराम में मध्यस्थता का दावा
गौरतलब है कि इस दौरान ट्रंप ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले सैन्य टकराव के बाद हुए संघर्षविराम में मध्यस्थता के अपने दावे को एक बार फिर दोहराया.
ट्रंप ने कहा, ‘उन्होंने मेरे अनुरोध पर पाकिस्तान के साथ युद्ध समाप्त कर दिया.’
दिलचस्प बात यह है कि ट्रंप का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकसभा में दिए गए उस बयान के कुछ ही घंटों बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि किसी भी विदेशी नेता ने भारत से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए नहीं कहा था.
इससे पहले मंगलवार को लोकसभा की चर्चा खत्म होने के बाद विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा था कि ट्रंप ने 29 बार दावा किया है कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम करवाया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार राहुल गांधी ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट रूप से यह नहीं कहा कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं. ट्रंप ने 29 बार कहा है कि उन्होंने संघर्षविराम करवाया, लेकिन नरेंद्र मोदी ने इसका कोई जवाब नहीं दिया.’
मालूम हो कि अमेरिका द्वारा भारत पर अधिक टैरिफ लगाए जाने के बारे में ट्रंप की चेतावनी ऐसे समय में आई है, जब वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि अमेरिकी सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा के लिए 25 अगस्त को भारत का दौरा करने वाला है, जैसा कि द ट्रिब्यून ने भी अपनी खबर में बताया है.
इससे पहले अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर ने अमेरिकी मीडिया को बताया था कि दोनों देशों के बीच और बातचीत की आवश्यकता है. हालांकि, उन्होंने भारत की अपने बाजार के कुछ हिस्सों को खोलने पर चर्चा करने की इच्छा की सराहना की थी, लेकिन उन्होंने कहा था कि नई दिल्ली की व्यापार नीतियां अभी भी काफी हद तक संरक्षणवादी हैं.
