देवघर मंदिर में जबरन प्रवेश के आरोप में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी पर एफआईआर

झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पुजारी की शिकायत पर सावन माह में गर्भगृह में ज़बरन प्रवेश कर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत कई लोगों पर केस दर्ज हुआ है. आरोप है कि श्रावण में भीड़ के कारण वीआईपी/वीवीआईपी प्रवेश पर रोक के बावजूद सांसद गर्भगृह में घुस गए.

मंदिर के पुजारी की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत यह मामला दर्ज हुआ है. (फोटो: एक्स/@ManojTiwariMP)

नई दिल्ली: झारखंड पुलिस ने शुक्रवार (9 अगस्त) को बताया कि उसने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी और अन्य के खिलाफ देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में जबरन प्रवेश कर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है.

पुलिस के अनुसार, यह घटना 2 अगस्त की है.

मंदिर के पुजारी कार्तिक नाथ ठाकुर की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत यह मामला दर्ज हुआ है. शिकायत के मुताबिक, शाम 8:45 बजे से 9 बजे के बीच सावन के चलते बढ़ी भीड़ के कारण वीआईपी/वीवीआईपी प्रवेश पर रोक के बावजूद सांसद गर्भगृह में घुस गए.

देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर थाना प्रभारी ने पीटीआई को बताया, ‘निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी, कंशीकांत दुबे, शेषाद्रि दुबे और अन्य पर गर्भगृह में प्रवेश कर धार्मिक परंपराओं का उल्लंघन, भावनाएं आहत करने और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की कर सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज हुआ है.’ 

शिकायत में कहा गया है कि इस दौरान सांसदों और पुलिस के बीच हुई झड़प से हजारों श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. ठाकुर के मुताबिक, उन्होंने 7 अगस्त को एफआईआर दर्ज कराई थी.

एफआईआर में यह भी आरोप है कि दोनों सांसद ‘कांचा जल पूजा’ के दौरान गर्भगृह में दाखिल हुए, जिससे पूजा में व्यवधान आया.

इस मामले को लेकर निशिकांत दुबे ने एक्स पर लिखा, ‘यह केस पूजा करने के लिए दर्ज हुआ है, अब तक मुझ पर 51 केस दर्ज हो चुके हैं. कल मैं देवघर एयरपोर्ट से सीधे थाने जाकर गिरफ्तारी दूंगा.’ 

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने इस घटना पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि 3 अगस्त को एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने अपनी यात्रा संपन्न होने की जानकारी दी थी. 

ज्ञात हो कि श्रावण महीने में हजारों कांवड़िये बिहार के सुल्तानगंज से जल लेकर झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम तक 105 किलोमीटर की पदयात्रा करते हैं और 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक पर ‘पवित्र’ गंगा जल अर्पित करते हैं. इस साल अब तक करीब 55 लाख कांवड़िये मंदिर में जल अर्पण कर चुके हैं.