क्या आरएसएस ग़ैर-सियासी है?
अपनी स्थापना के सौ साल पूरे कर चुका राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 'राजनीतिक' न होने का दावा करता है, हालांकि उसकी विचारधारा की छाप देश की सर्वोच्च सत्ता से लेकर शिक्षण संस्थानों, यहां तक कि सिनेमा तक पर देखी जा सकती है. आरएसएस के सौ सालों के सफ़र पर पत्रकार और लेखक धीरेन्द्र झा और द वायर के संस्थापक संपादक सिद्धार्थ वरदराजन के साथ चर्चा कर रही हैं मीनाक्षी.
