वेनेज़ुएला के बाद अब कोलंबिया निशाने पर, ट्रंप ने सैन्य कार्रवाई की धमकी दी

वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई के संकेत दिए हैं. कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने अमेरिकी क़दमों को लैटिन अमेरिका की संप्रभुता पर हमला बताया है.

(फोटो साभार: फेसबुक)

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कोलंबिया की सरकार के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की धमकी दी. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ऐसी कोई कार्रवाई ‘मुझे तो ठीक लगती है.’

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एयर फ़ोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘कोलंबिया भी बहुत बीमार है. वहां एक बीमार आदमी शासन कर रहा है, जिसे कोकीन बनाना और उसे अमेरिका में बेचना पसंद है. वह ज़्यादा समय तक ऐसा नहीं कर पाएगा.’

ट्रंप का यह बयान साफ़ तौर पर कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो की ओर इशारा माना जा रहा है. जब उनसे सीधे पूछा गया कि क्या अमेरिका कोलंबिया के खिलाफ सैन्य अभियान चलाएगा, तो ट्रंप ने जवाब दिया, ‘मुझे तो यह ठीक लगता है.’

ये टिप्पणियां उस घटना के बाद आई हैं, जब अमेरिका ने सैन्य ऑपरेशन चला वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ लिया और उन्हें मादक पदार्थों की तस्करी के आरोपों का सामना करने के लिए न्यूयॉर्क ले जाया गया.

अमेरिका और कोलंबिया के बीच पिछले कई महीनों से तनाव बना हुआ है. इसकी एक वजह कैरेबियन क्षेत्र में अमेरिकी सेना की बढ़ती मौजूदगी है.

कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो, ट्रंप के सबसे कड़े अंतरराष्ट्रीय आलोचकों में से एक रहे हैं.

पिछले महीने पेट्रो ने ट्रंप को कोलंबिया आने का न्योता दिया था. कोलंबिया दुनिया में कोकीन का सबसे बड़ा उत्पादक देश है. पेट्रो ने ट्रंप से कहा था कि वे खुद आकर देखें कि उनकी सरकार नशीले पदार्थ बनाने वाली लैब्स को नष्ट करने के लिए क्या कदम उठा रही है.

शनिवार को पेट्रो ने वेनेज़ुएला में अमेरिका की कार्रवाई को लैटिन अमेरिका की ‘संप्रभुता पर हमला’ बताया था. उन्होंने कहा था कि इससे एक मानवीय संकट पैदा हो सकता है.

वेनेज़ुएला के खिलाफ अमेरिकी सैन्य अभियान और कैरिबियन व प्रशांत महासागर में छोटी नौकाओं को निशाना बनाए जाने को लेकर पेट्रो की आलोचना पर राष्ट्रपति ट्रंप ने तीखी प्रतिक्रिया दी.

ट्रंप ने पेट्रो को ‘अपनी हद में रहने’ की चेतावनी दी और उन पर अमेरिका में कोकीन के उत्पादन और तस्करी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.