महाराष्ट्र: विमान दुर्घटना में उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन

महाराष्ट्र के बारामती में राज्य के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख अजित पवार का एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया. यह घटना तब हुई जब एनसीपी नेता पवार और अन्य लोगों को ले जा रहा विमान पुणे के बारामती इलाके में लैंड कर रहा था। उनके साथ पांच अन्य लोग भी सवार थे, जो जीवित नहीं बचे.

अजित पवार. (फोटो साभार: फेसबुक)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख अजित पवार का पुणे में बुधवार सुबह को हुई एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पवार (66) के साथ पांच अन्य लोग भी सवार थे, जो जीवित नहीं बचे.

अधिकारियों ने बताया है कि यह घटना तब हुई जब एनसीपी नेता पवार और अन्य लोगों को ले जा रहा विमान पुणे के बारामती इलाके में लैंड कर रहा था.

बारामती एयरपोर्ट के मैनेजर शिवाजी तावरे ने बताया, ‘विमान VT SSK लैंडिंग की कोशिश कर रहा था और विमान रनवे के किनारे चला गया और टकराने के बाद उसमें धमाका हो गया.’ उन्होंने बताया कि यह विमान Lear Jet 45 था जिसे मुंबई से चार्टर किया गया था.

डीजीसीए के अनुसार, एनसीपी के नेता विदित जाधव के साथ पिंकी माली, सुमित कपूर, शाम्भवी पाठक भी उक्त प्लेन में सवार थे.

बारामती में अजित पवार के करीबी सहयोगी किरण गुजार, जो स्थानीय अस्पताल में मौजूद हैं, ने बताया कि पवार समेत सभी छह लोगों को जब अस्पताल लाया गया तब उनमें से कोई भी जीवित नहीं था.

ख़बरों के मुताबिक, अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा, चाचा और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (एनसीपी-एसपी) के प्रमुख शरद पवार और एनसीपी-एस की सांसद सुप्रिया सुले दिल्ली से बारामती के लिए रवाना हो रहे हैं. बताया गया है कि संसद के बजट सत्र के पहले दिन में शामिल होने के लिए पवार परिवार दिल्ली में शरद पवार के घर पर था.

बारामती एयरपोर्ट के पास स्थित एक दुकान के मालिक ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘विमान लैंडिंग के समय बहुत शोर कर रहा था, इसलिए मेरा ध्यान उस पर गया. ऐसा लगा कि वह लैंडिंग की कोशिश कर रहा था, लेकिन रनवे से फिसल गया, और एक बड़ा धमाका हुआ. उन्होंने विमान से चार-पांच शव निकाले.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न राजनेताओं ने पवार के निधन और इस दुर्घटना पर शोक जाहिर किया है.

प्रधानमंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘श्री अजित पवार जी जनता के नेता थे, जिनका ज़मीनी स्तर पर मज़बूत जुड़ाव था. महाराष्ट्र के लोगों की सेवा करने में सबसे आगे रहने वाले एक मेहनती व्यक्तित्व के तौर पर उनका बहुत सम्मान किया जाता था. प्रशासनिक मामलों की उनकी समझ और गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने का उनका जुनून भी काबिले तारीफ था. उनका असमय निधन बेहद  चौंकाने वाला और दुखद है. उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. ओम शांति.’

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अजित पवार के निधन पर दुख जाहिर करते हुए कहा है कि इस दुर्घटना की उचित जांच होनी चाहिए.