उद्योगों के पक्ष में पर्यावरण क़ानूनों को कमज़ोर कर रहा है केंद्र: जयराम रमेश

पूर्व पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि नरेंद्र मोदी पर्यावरण संरक्षण के बारे में जो उपदेश देते हैं, उसका पालन नहीं करते.

जयराम रमेश. (फाइल फोटो: पीटीआई)

पूर्व पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि नरेंद्र मोदी पर्यावरण संरक्षण के बारे में जो उपदेश देते हैं, उसका पालन नहीं करते.

जयराम रमेश. (फाइल फोटो: पीटीआई)
जयराम रमेश. (फाइल फोटो: पीटीआई)

कोलकाता: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर उद्योगों के पक्ष में देश के पर्यावरण क़ानूनों को ‘कमज़ोर और उनमें बदलाव’ करने का आरोप लगाया.

पूर्ववर्ती संप्रग सरकार में 2009 से 2011 तक पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री रहे रमेश ने बीते शनिवार को लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर्यावरण संरक्षण के बारे में जो उपदेश देते हैं उसका पालन नहीं करते.

उन्होंने एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘पर्यावरण क़ानूनों को प्रतिदिन कमज़ोर किया जा रहा है. पर्यावरण मंत्रालय एक रबर स्टैम्प बन गया है. व्यापार करने में सुगमता के नाम पर पर्यावरण क़ानूनों को उद्योग के पक्ष में कमज़ोर किया जा रहा है.’

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए गए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक ऐसी प्रधानमंत्री थीं जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण के बारे में जो कहा, वह किया.