भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तानी बोलने पर हो सज़ा: असदुद्दीन ओवैसी

केंद्र सरकार से इस बारे में क़ानून बनाने की गुज़ारिश करते हुए हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा कि ऐसा कहने वाले व्यक्ति को तीन साल की जेल होनी चाहिए.

असदुद्दीन ओवैसी. (फोटो: पीटीआई)

केंद्र सरकार से इस बारे में क़ानून बनाने की गुज़ारिश करते हुए हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा कि ऐसा कहने वाले व्यक्ति को तीन साल की जेल होनी चाहिए.

Asaduddin-Owaisi-PTI
फोटो: पीटीआई

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को लोकसभा में मांग की कि देश के मुस्लिमों को पाकिस्तानी बुलाने पर सजा देने के लिए कानून लाना चाहिए.

उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई ऐसा कहता है तो उसे तीन साल की सजा देनी चाहिए.

एबीपी न्यूज़ के अनुसार ओवैसी ने कहा कि एससी-एसटी कानून की तरह एक कानून बने कि देश में किसी को पाकिस्तानी कहा जाए, तो ये गैर जमानती अपराध बने.

ओवैसी ने कहा, ‘आज आजादी के 70 साल बाद भी हमें पाकिस्तानी कहा जाता है. अब तो हमें तिरंगा ले जाने पर भी मना करते हैं. मैं चाहता हूं कि एससी-एसटी की तरह एक कानून होना चाहिए कि किसी को पाकिस्तानी कहे जाने को ग़ैर जमानती अपराध बनाया जाए.’