विधानसभा चुनाव 2017 : क्या होगा पांच राज्यों में जनता का फैसला

विधानसभा चुनाव परिणाम : यूपी, उत्तराखंड में भाजपा जीती, मणिपुर-गोवा में कांटे की टक्कर, पंजाब में कांग्रेस की जीत

देश की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजे की गिनती शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश के साथ मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में भी वोटों की गिनती का काम चल रहा है. देश के राजनीतिक समीकरणों के लिहाज से ये राज्य बेहद महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में इन पर सबकी निगाहें हैं.  इन पांच राज्यों के चुनाव परिणाम को आगामी आम चुनाव के लिहाज से सेमीफाइनल माना जा रहा है. एक्ज़िट पोल्स में पंजाब को छोड़कर बाकी राज्यों में भाजपा को आगे बताया गया है. उत्तर प्रदेश को सबसे अहम माना जा रहा है. प्रदेश की

/

modi

देश की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजे की गिनती शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश के साथ मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में भी वोटों की गिनती का काम चल रहा है. देश के राजनीतिक समीकरणों के लिहाज से ये राज्य बेहद महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में इन पर सबकी निगाहें हैं.  इन पांच राज्यों के चुनाव परिणाम को आगामी आम चुनाव के लिहाज से सेमीफाइनल माना जा रहा है. एक्ज़िट पोल्स में पंजाब को छोड़कर बाकी राज्यों में भाजपा को आगे बताया गया है.

उत्तर प्रदेश को सबसे अहम माना जा रहा है. प्रदेश की 403 सीटों के नतीजों पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं. मतों की गिनती शुरू हो चुकी है और शुरुआती रुझान आने शुरू हो चुके हैं. यूपी में भाजपा 31 सीटों पर आगे चल रही है. एक्ज़िट पोल के सभी नतीजों में भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बताया गया है. उत्तर प्रदेश के साथ साथ पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में भी वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.