अमित शाह ने जीत के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस, नरेंद्र मोदी को बताया आज़ादी के बाद भारत का सबसे लोकप्रिय नेता.
पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जनता को धन्यवाद दिया और भाजपा की जीत को परफार्मेंस के आधार पर वोट लेने की शुरुआत बताया.
अमित शाह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘नरेंद्र मोदी आजादी के बाद के सबसे बड़े नेता के रूप में उभरे हैं. पूरे चुनाव में नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत और भाजपा के खिलाफ कुप्रचार किया गया, जनता ने इसका जवाब दे दिया है. भाजपा की ये जो विजय हुई है, यह देश से जातिवाद और परिवारवाद और तुष्टीकरण- तीनों की राजनीति का अंत करेगी. यह परफार्मेंस के आधार पर वोट लेने की शुरुआत है. यूपी की जनता लंबे समय से बदहाली में थी. लोगों की भलाई के लिए जो काम करेगा, उसी को जनता वोट देगी.’
अमित शाह ने चार राज्यों में सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा, ‘पांच राज्यों के नतीजे भाजपा के लिए बहुत उत्साहित करने वाले हैं. उत्तर प्रदेश उत्तराखंड गोवा और मणिपुर चारों राज्यों में भाजपा सरकार बनाने जा रही है. पंजाब में हम हारे हैं, मगर तीस प्रतिशत से ज्यादा वोट हमारे गठबंधन ने प्राप्त किया है. मैं सभी राज्यों की जनता का अभिनंदन करता हूं. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में तीन चौथाई बहुमत, अप्रत्याशित बहुमत मिला है. मैं मानता हूं कि यह आजादी के बाद की सबसे बड़ी विजय है. ये इन राज्यों की जनता की जीत है. ये नरेंद्र मोदी की जीत है और करोड़ों कार्यकर्ताओं की जीत है.’
नरेंद्र मोदी को जीत का श्रेय देते हुए अमित शाह ने कहा, ‘हमारी सरकार ने आम जनता के लिए काम किया. आजादी के बाद सभी वर्ग के लोगों ने नरेंद्र मोदी में आस्था दिखाई है और यह हमारे विरोधियों को भी स्वीकार करना पड़ेगा. नरेंद्र मोदी सबसे बड़े नेता के रूप में उभरे हैं. लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा पर जो विश्वास जताया था, उस विश्वास को पार लगाने में भाजपा और मोदी खरे उतरे हैं.’
कांग्रेस के गढ़ रहे अमेठी और रायबरेली में भी जीत का अलग से ज़िक्र करते हुए शाह ने कहा कि यहां पर हम कमज़ोर थे लेकिन हमारी स्थिति वहां भी सुधर गई है. हमें वहां भी बहुमत मिला है. यह भाजपा के लिए आनंद का विषय है. देश में बहुत बड़ा परिवर्तन होने वाला है, इसे दिशा निर्देश मिल गया है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की जनता उस बदहाली से बाहर आएगी जिसमें वह जी रही थी. देश तब तक प्रगति नहीं करेगा, जब तक यूपी दो अंकों में विकास दर हासिल नहीं कर लेता. भाजपा पर जनता ने जिम्मेदारी डाली है, भाजपा ये स्वीकार करती है. हम जनता के भरोसे को कायम रखेंगे.’
मायावती के एवीएम मशीन में गड़बड़ी के आरोप के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘मैं मायावती की मन:स्थिति समझ सकता हूं. मैं उनपर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.’ उन्होंने कहा कि रविवार शाम छह बजे पार्टी कार्यालय में मोदी का स्वागत समारोह होगा. फिर संसदीय बोर्ड की बैठक में चार राज्यों के प्रत्याशी तय होंगे.’
एक पत्रकार के सवाल पर अमित शाह ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश की जनता हिंदू मुस्लिम से बाहर निकल गई है. पत्रकारों को भी इससे बाहर निकल जाना चाहिए. मतदाता सिर्फ मतदाता होता है. सबको विकास चाहिए.’ अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार का गठन होने के बाद पहली बैठक में किसानों की कर्जमाफी का काम पूरा हो जाएगा.
उन्होंने अखिलेश के कामकाज की आलोचना करते हुए कहा, उज्ज्वला योजना समेत जितनी भी योजनाएं केंद्र ने यूपी में भेजीं, वहां पर लागू नहीं हो पाईं. जनता ने उसी का हिसाब किया है.