श्रीलंका: दंगों के बाद आपातकाल घोषित, भारतीय क्रिकेट टीम की सुरक्षा बढ़ाई गई

श्रीलंका: दंगों के बाद आपातकाल घोषित, भारतीय क्रिकेट टीम की सुरक्षा बढ़ाई गई

टी20 सीरीज़ के लिए श्रीलंका के दौरे पर है भारतीय क्रिकेट टीम.

The Sri Lanka government has deployed heavily-armed police commandos in Kandy after rioters defied an overnight curfew and went on the rampage. Photo: Reuters

टी20 सीरीज़ के लिए श्रीलंका के दौरे पर है भारतीय क्रिकेट टीम.

The Sri Lanka government has deployed heavily-armed police commandos in Kandy after rioters defied an overnight curfew and went on the rampage. Photo: Reuters
श्रीलंका सरकार ने कैंडी में दंगों के बाद भारी हथियारों से लैस पुलिस बल की तैनाती कर दी है. (फोटो: रॉयटर्स)

कोलंबो: श्रींलका के कैंडी जिले में बौद्ध समुदाय और अल्पसंख्यक मुसलमानों के बीच भड़की हिंसा के बाद देश में मंगलवार को 10 दिनों के लिए आपातकाल घोषित कर दिया गया है. हिंसक झड़पों में दो लोगों की मौत हो गई थी. सोमवार को हिंसा भड़कने के बाद पुलिस ने थेलडेनिया इलाके में कर्फ्यू लगा दिया था.

सामाजिक सशक्तिकरण मंत्री एसबी दिसानायके ने बताया कि देश के कुछ हिस्सों में हिंसा भड़कने के बाद राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना और उनके मंत्रिमंडल ने 10 दिनों के लिए आपातकाल घोषित करने का फैसला किया है.

राष्ट्रपति सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद उन्होंने बाहर मौजूद संवाददाताओं को बताया कि इस संबंध में जल्द एक गजट अधिसूचना जारी की जाएगी.

डेली मिरर ने उनके हवाले से कहा, ‘आरोप लग रहे हैं कि इन तनावपूर्ण स्थितियों के प्रभाव को कम करने के लिए कानून लागू नहीं किया जा रहा है. अब, पुलिस और सैन्य कर्मियों को सुरक्षा बढ़ाने के लिए संबंधित स्थानों पर तैनात कर दिया गया है.’

दिसानायके ने कहा कि राष्ट्रपति 10 दिन बाद फैसला करेंगे कि आपातकाल को आगे बढ़ाना है या नहीं.

कैंडी जिले के थेलडेनिया और पालेकेल इलाके में मंगलवार फिर से कर्फ्यू लगाया गया और भारी हथियारों से लैस विशेष कार्यबल के पुलिस कमांडो की तैनाती की गई है.

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम भी इस वक्त श्रीलंका के दौरे पर है जहां उसे तीन देशों की त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला में श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है, जिसका शुरुआती मैच मंगलवार को ही प्रस्तावित है.

भारतीय टीम की सुरक्षा बढ़ाई गई

इस बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा कि श्रीलंका में त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खेली जाएगी, भले ही सांप्रदायिक दंगों के बाद इस देश में आपातकाल घोषित कर दिया गया है.

बीसीसीआई ने पुष्टि की कि कोलंबो में हालात पूरी तरह से सामान्य हैं, जहां यह टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है.

भारतीय टीम के मीडिया सेल ने कोलंबो से अधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, ‘श्रीलंका में कर्फ्यू और आपातकाल की रिपोर्ट आ रही हैं. हालात कैंडी में खराब हैं, कोलंबो में नहीं. सभी को सूचित किया जाता है कि संबंधित सुरक्षा अधिकारियों से बात करने के बाद हम समझ चुके हैं कि कोलंबो में हालात पूरी तरह से सामान्य हैं. अगर इस संबंध में कोई भी अपडेट होगा तो हम इसकी सूचना देंगे. ’

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और बीसीसीआई अधिकारी राजीव शुक्ला ने कहा, ‘श्रीलंका सरकार ने हमें सूचित किया है कि भारतीय टीम के होटल के इर्द-गिर्द अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है और हमें आश्वस्त किया गया है कि चिंता की कोई बात नहीं है.’

बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड लगातार श्रीलंका सरकार के अधिकारियों से संपर्क में हैं. सुरक्षा पुख्ता है और हम आश्वस्त हो गए हैं कि टूर्नामेंट को कोई खतरा नहीं है. इसलिए फिलहाल भारतीय टीम टूर्नामेंट में खेलेगी.’

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)