दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी को पत्र लिखकर सीलिंग मुद्दे के समाधान के लिए मिलने का समय मांगा है. उन्होंने कहा कि अगर 31 मार्च तक सीलिंग नहीं रुकी तो वे भूख हड़ताल करेंगे.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी में दुकानों की सीलिंग के मुद्दे के समाधान के लिए उनसे मुलाकात का वक्त मांगा है.
प्रधानमंत्री को एक पत्र में उन्होंने वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों की सीलिंग को लेकर कानून में विसंगतियों को खत्म करने के लिए संसद में विधेयक लाने पर जोर दिया और आगाह किया कि इस अभियान से शहर में कानून- व्यवस्था की स्थिति पर असर पड़ेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा,‘ सीलिंग के लिए कानून में विसंगति जिम्मेदार है. इन विसंगतियों को हटाने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है.’
Delhi CM @ArvindKejriwal writes to PM @narendramodi asking him to bring a bill in the Parliament to put an end to sealing drive in Delhi.
CM has also requested for a meeting with the PM to discuss this ‘very serious’ issue. pic.twitter.com/hll9KdeTfc
— AAP (@AamAadmiParty) 10 March 2018
इससे पहले केजरीवाल ने शुक्रवार को आगाह किया था कि अगर 31 मार्च तक सीलिंग अभियान नहीं रूका तो वह भूख हड़ताल करेंगे.
उन्होंने कहा कि व्यापारी ईमानदारी से रोजी-रोटी कमाते हैं और कर अदा करते हैं लेकिन वे सीलिंग के कारण नुकसान झेल रहे हैं. अब केवल एक समाधान है. कानून में विसंगति दूर करने और व्यापारियों को बेरोजगारी से बचाने के लिए संसद में एक विधेयक लाया जाए.
Delhi CM @ArvindKejriwal writes to @INCIndia President @OfficeOfRG requesting him to raise voice against MCD Sealing matter within Parliament.#AAPagainstMCDSealing pic.twitter.com/I7Xuy4IxXn
— AAP (@AamAadmiParty) 10 March 2018
मोदी को अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा,‘व्यापारी भुखमरी के कगार पर हैं और हर दुकान से कई लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी है. अगर( सीलिंग के कारण) वे सभी बेरोजगार हुए तो इससे कानून-व्यवस्था पर असर पड़ेगा.’
प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए वक्त मांगते हुए केजरीवाल ने कहा है कि सीलिंग अभियान रोकने के लिए संसद में फौरन एक विधेयक लाना चाहिए.
राहुल गांधी को अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने उनसे भेंट का वक्त मांगा है और कहा कि वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के सीलिंग अभियान से लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं.
केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष को लिखा है,‘ राजनीति से ऊपर उठकर इस समस्या का समाधान निकाला जाना चाहिए. संसद में जोरदार तरीके से यह मुद्दा उठाए जाने की जरूरत है और एक विधेयक लाने के लिए केंद्र पर दबाव बनाया जाना चाहिए.’
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)