उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सपा आगे तो बिहार के अररिया लोकसभा सीट के अलावा जहानाबाद विधानसभा सीट पर राजद और भभुआ विधानसभा सीट पर भाजपा आगे चल रही है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की गोरखपुर, फूलपुर और बिहार की अररिया लोकसभा सीट के साथ इस राज्य के दो अन्य विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. फूलपुर के साथ गोरखपुर में भी समाजवादी पार्टी अभी बढ़त बनाए हुए है. वहीं, बिहार की अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद विधानसभा सीट से आरजेडी आगे चल रही है. भभुआ विधानसभा सीट से भाजपा आगे है.
गोरखपुर सीट
गोरखपुर में 25 राउंड की मतगणना के बाद सपा के प्रवीण कुमार निषाद 22,954 मतों से आगे चल रहे हैं. उन्हें 3,77,146 मत मिले हैं. भाजपा के उपेंद्र दत्त शुक्ला 3,54,192 वोट पाकर दूसरे स्थान पर हैं.
#Gorakhpur ByPoll: SP’s Praveen Kumar Nishad leads by 22,954 votes with 3,77,146 votes, BJP’s Upendra Dutt Shukla second with 3,54,192 votes after 25th round of counting.
— ANI UP (@ANINewsUP) March 14, 2018
-गोरखपुर में 17 राउंड की मतगणना के बाद सपा के प्रवीण कुमार निषाद 26,960 मतों से आगे चल रहे हैं. उन्हें 2,62,346 मत मिले हैं. भाजपा के उपेंद्र दत्त शुक्ला 2,35,836 वोट पाकर दूसरे स्थान पर हैं.
-गोरखरपुर सीट पर 14 राउंड की मतगणना के बाद सपा के प्रवीण कुमार निषाद 2,12,061 मतों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. भाजपा के उपेंद्र शुक्ला 1,92,860 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
-गोरखरपुर सीट पर 11 राउंड की मतगणना के बाद सपा के प्रवीण कुमार निषाद 1,63,941 मतों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. भाजपा के उपेंद्र शुक्ला 1,50,062 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
-गोरखपुर में आठ राउंड की मतगणना के बाद सपा के प्रवीण कुमार निषाद 10,598 मतों से आगे चल रहे हैं. उन्हें 1,19,427 मत मिले हैं. भाजपा के उपेंद्र दत्त शुक्ला 1,08,829 वोट पाकर दूसरे स्थान पर हैं.
-गोरखपुर में छह राउंड की मतगणना के बाद सपा के प्रवीण कुमार निषाद आगे चल रहे हैं. उन्हें 89,950 मत मिले हैं. भाजपा के उपेंद्र दत्त शुक्ला 82,811 वोट पाकर दूसरे स्थान पर हैं.
-गोरखपुर में एसपी-बीएसपी के संयुक्त उम्मीदवार प्रवीण निषाद से 1523 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. उन्हें कुल 44,979 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ला को 43,456 मत प्राप्त हुए हैं.
फुलपूर सीट
यूपी में फूलपुर से समाजवादी पार्टी को जीत मिली. सपा उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल 59,613 मतों से विजयी.
Samajwadi Party’s Nagendra Pratap Singh Patel wins #Phulpur Lok Sabha seat by 59,613 votes #UPByPolls pic.twitter.com/3OUm0FVwep
— ANI UP (@ANINewsUP) March 14, 2018
फूलपुर में 28 राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल 47,351 मतों से आगे हैं. उन्हें कुल 3,05,172वोट मिले हैं.
Samajwadi Party’s Nagendra Pratap Singh Patel leading by 47,351 with 3,05,172 votes in #Phulpur ByPoll after 28th round of counting. pic.twitter.com/YYMec4kubU
— ANI UP (@ANINewsUP) March 14, 2018
-फूलपुर में 20 राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल 29,474 मतों से आगे हैं. उन्हें कुल 2,18,963 वोट मिले हैं. भाजपा के कौशलेंद्र सिंह पटेल को 1,89,489 मत मिले हैं.
-फूलपुर में 14 राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल 1,55,314 मतों के साथ आगे चल रहे हैं. भाजपा के कौशलेंद्र सिंह पटेल को अब तक 1,34,819 मत मिले हैं.
-फूलपुर में 11 राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल 15,713 मतों से आगे हैं. उन्हें कुल 1,22,247 वोट मिले हैं. भाजपा के कौशलेंद्र सिंह पटेल को 1,06,534 मत मिले हैं.
-फूलपुर में आठ राउंड मतगणना होने के बाद सपा उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल 9924 मतों से आगे हैं. उन्हें कुल 87,272 मत मिले हैं, जबकि भाजपा के कौशलेंद्र सिंह पटेल को 77,348 वोट मिले हैं. निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद तीसरे स्थान पर हैं.
अररिया सीट
22 राउंड की मतगणना के बाद अररिया लोकसभा सीट से राजद 57,791 मतों से आगे चल रही है. उसके उम्मीदवार को 4,46,179 मत मिले हैं, वहीं भाजपा उम्मीदवार को 3,88,388 वोट मिले हैं.
#Araria Lok Sabha by-poll: RJD leading by 57791 with 4,46,179 votes, BJP trailing with 3,88,388 votes after 22nd round of counting.
— ANI (@ANI) March 14, 2018
-अररिया लोकसभा सीट से राजद 23,187 मतों से आगे चल रही है. उसके उम्मीदवार को 3,33,050 मत मिले हैं, वहीं भाजपा उम्मीदवार को 3,09,863 वोट मिले हैं.
-अररिया लोकसभा सीट पर भी राजद उम्मीदवार 2,57,108 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. भाजपा 2,44,957 मतों के साथ दूसरे स्थान पर है.
-अररिया लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार प्रदीप सिंह 8979 मतों से आगे चल रहे हैं. अभी तक की गणना में उन्हें 1,13,169 मत मिले हैं, जबकि उनके विरोधी सरफराज आलम को 1,04,190 वोट मिले हैं.
भभुआ और जहानाबाद
भभुआ से भाजपा उम्मीदवार रिंकी रानी पांडेय 15 हजार से ज्यादा वोटों से जीतीं. जहानाबाद विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव जीत गए हैं.
-बीजेपी भभुआ से 40,501 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए है. आरजेडी जहानाबाद से 52,609 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए है. इन सीटों पर उलट फेर की संभावना कम है.
#Bihar Assembly by-poll: BJP leading in Bhabua with 40,501 votes, RJD leading in Jehanabad with 52,609 votes.
— ANI (@ANI) March 14, 2018
-बीजेपी भभुआ से 23,640 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए है. आरजेडी जहानाबाद से 32,554 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए है.
-बिहार की भभुआ विधानसभा सीट से भाजपा 2528 मतों से आगे है. वहीं, जहानाबाद सीट से आरजेडी का उम्मीदवार 8899 वोटों से आगे चल रहा है.
गौरतलब है कि बीजेपी ने गोरखपुर उपचुनाव में उपेंद्र दत्त शुक्ला और फूलपुर सीट से कौशलेंद्र सिंह पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर में प्रवीण निषाद और फूलपुर से नागेंद्र सिंह पटेल को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने गोरखपुर में सुरहिता करीम और फूलपुर से मनीष मिश्र को टिकट दिया है.
साल 2014 में गोरखपुर में लोकसभा चुनाव के वक्त 54.67 प्रतिशत वोटिंग हुई थी जबकि इस बार उपचुनाव में यह घटकर 47.45 फीसदी हो गई.
गोरखपुर की सीट इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि यह सीट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वजह से खाली हुई थी. योगी आदित्यनाथ इस सीट पर 5 बार सांसद रह चुके हैं. जबकि फूलपुर जवाहरलाल नेहरू का क्षेत्र रहा है. यह सीट उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई है.
गोरखपुर में कुल 10 जबकि फूलपुर में 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
इसके अलावा बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. 11 मार्च को अररिया संसदीय सीट पर 57.0% मतदान हुआ था. जबकि भभुआ में वोटिंग का आंकड़ा 54.3% जहानाबाद में 50.6% रहा था.
अररिया लोकसभा सीट पर बीजेपी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई है. कहने के लिए यहां आरजेडी के सरफराज आलम और बीजेपी के प्रदीप सिंह मैदान में हैं, लेकिन सीएम नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
जहानाबाद विधानसभा में कुल 2 लाख 86 हजार 98 मतदाता हैं, जिसमें से 51 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला था. इस सीट पर कुल 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
वहीं, भभुआ विधानसभा सीट बीजेपी के आनंद भूषण पांडेय के निधन के बाद खाली हुई थी. रविवार को 326 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए थे, जबकि ईवीएम में तकनीकी खामी के चलते 25 मतदान केंद्रों पर वोट नहीं डाले जा सके थे.