राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. पर्रिकर के साथ नौ विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ.
भाजपा नेता और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राजभवन में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
पर्रिकर के अलावा भाजपा के कोटे से दो मंत्री बने हैं, जबकि सहयोगी दलों जीएफपी को तीन, एमजीपी को दो और निर्दलीय विधायकों को दो मंत्री पद दिए गए. गौरतलब है कि इससे पहले मनोहर पर्रिकर ने रक्षा मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली को रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा का चौथी बार मुख्यमंत्री बनने पर मनोहर पर्रिकर को बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्विटर पर कहा, ‘मनोहर पर्रिकर और उनकी टीम को शपथ ग्रहण करने पर बधाइयां. गोवा को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मेरी शुभकामनाएं.’
Congratulations to @manoharparrikar and his team on being sworn in. My best wishes in taking Goa to new heights of progress.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 14, 2017
वहीं मनोहर पर्रिकर ने आगे कहा, ‘कांग्रेस को कोई विधायक सपोर्ट नहीं करना चाहता था. सबने गोवा के लिए विकास के लिए भाजपा को समर्थन दिया.’
The support extended to BJP to form govt in Goa is only for Goa's development. No MLA wanted to support Congress : Manohar Parrikar pic.twitter.com/i4LC1IISn1
— ANI (@ANI) March 14, 2017
वहीं कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने दावा किया कि पार्टी फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस जीतेगी, संख्या बल हमारे साथ है, हम प्रतीक्षा करेंगे और देखेंगे.
Swearing in is a ministerial act, is of no constitutional signficance. WIll be nullifed in a floor test in 48 hours:AM Singhvi,Cong on Goa pic.twitter.com/DtRsSXBE6h
— ANI (@ANI) March 14, 2017
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर के शपथ ग्रहण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. अदालत ने 16 मार्च को शक्ति परीक्षण का आदेश पारित किया है. चालीस सदस्यीय सदन में कांग्रेस के 17, भाजपा के 13, एमजीपी के तीन, जीएफपी के तीन, एनसीपी का एक और तीन निर्दलीय विधायक हैं.