कठुआ गैंगरेप मामले में पाकिस्तान का हाथ: भाजपा सांसद

मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा है कि लड़की से बलात्कार पर जय श्रीराम के नारे लगाने का काम पाकिस्तानी एजेंटों ने हमारे बीच मतभेद पैदा करने के लिए किया होगा.

मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा है कि लड़की से बलात्कार पर जय श्रीराम के नारे लगाने का काम पाकिस्तानी एजेंटों ने हमारे बीच मतभेद पैदा करने के लिए किया होगा.

नंदकुमार सिंह चौहान (फोटो साभार: फेसबुक/Nandkumar Singh Chauhan)
नंदकुमार सिंह चौहान (फोटो साभार: फेसबुक/Nandkumar Singh Chauhan)

भोपाल: मध्य प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष और सांसद नंद कुमार सिंह चौहान ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए मासूम बच्ची से सामूहिक बलात्कार के मामले पर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि कठुआ में आठ वर्षीय बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना में पाकिस्तान का हाथ है.

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, खंडवा सांसद ने कहा है कि कश्मीर में जो कुछ हुआ उसमें पाकिस्तान का हाथ है. कश्मीर में तो एक फीसदी भी हिन्दू नहीं हैं. वहां तो बेचारा हिन्दू मुंह भी नहीं खोल पाता. वो क्या नारे लगाएगा.

दैनिक भास्कर के मुताबिक, चौहान ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने भारत में फूट डालने के लिए आरोपी के समर्थन में जय श्रीराम के नारे लगवाए. उन्होंने कहा, ‘यदि लड़की से बलात्कार पर जय श्रीराम के नारे लगाए गए तो यह काम पाकिस्तानी एजेंट ने किया होगा जो हमारे बीच मतभेद पैदा करना चाहते हैं.’

पत्रिका के अनुसार, मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने अपने बयान में कश्मीर की आबादी को लेकर भी गलत आंकड़ों का जिक्र किया और कहा कि वहां तो हिंदुओं की आबादी एक फीसदी से भी कम है. जबकि 2011 की जनगणना के हिसाब से जम्मू-कश्मीर की कुल आबादी 125.41 लाख है जिसमें हिंदुओं की आबादी 35.66 लाख है. यह कश्मीर की कुल आबादी का 28.43 फीसदी है.

गौरतलब है कि 10 जनवरी को गैंगरेप के बाद मारी गई आसिफा को उसके गांव से किडनैप किया गयाजिसके आरोपियों ने उसे नशे का इंजेक्शन देकर मंदिर में एक हफ्ते तक बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया.

बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसे मारने के लिए मंदिर के समीप के जंगल में ले गए. जहां उसका सिर पत्थर से कुचलकर उसे मार डाला. घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने 17 जनवरी को बच्ची का शव जंगल से बरामद किया. मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.