मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने आरक्षण व्यवस्था को ईश्वर प्रदत्त व्यवस्था के साथ भी मज़ाक ठहराया.
नरसिंहपुर: मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने आरक्षण व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा है आरक्षण व्यवस्था देश को पिछड़ा बनाती है.
पत्रिका के मुताबिक, उन्होंने नरसिंहपुर जिले में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘जब 40 फीसदी वाले को 90 फीसदी वाले के ऊपर बैठा दिया जाएगा तो देश पिछड़ जाएगा. यह केवल ब्राह्मणों के साथ नहीं, प्रतिभाओं के साथ मजाक हो रहा है.’
उन्होंने आगे कहा कि आरक्षण से प्रतिभाओं का हनन हो रहा है चाहे वे किसी भी वर्ग की हों. इसी वजह से पलायन भी हो रहा है.
भार्गव ने आगे कहा, ‘कोई कमजोर है तो ठीक है जो जिस पात्रता का है, वह उसे मिलना चाहिए. लेकिन, 98 प्रतिशत नंबर वाले को घर बैठा दोगे तो भारत माता कभी माफ नहीं करेगी.’
साथ ही उन्होंने कहा कि पहले सरकारी सेवाओं में एक चौथाई लोग ब्राह्मण समाज के होते थे, जो मात्र अब दस प्रतिशत बचे हैं.
वे यह भी बोले कि आज जिन लोगों का देश के स्वतंत्रता संग्राम में कोई योगदान नहीं रहा, उनकी प्रतिमाएं लगाई जा रही हैं.
कार्यक्रम में शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती, कांग्रेस नेता सुरैश पचौरी भी मौजूद थे.
दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक भार्गव ने आरक्षण व्यवस्था को ईश्वर प्रदत्त व्यवस्था के साथ भी मजाक ठहराया.
हालांकि जब बाद में उनके इस बयान का वीडियो वायरल हो गया तो अपने बयान से मुकरते हुए सफाई में उन्होंने कहा, ‘मेरे बयान का राजनीतिकरण करके तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. मैं आरक्षण व्यवस्था का घोर समर्थक हूं. मैंने अनुसूचित जाति वर्ग के सैकड़ों युवाओं को नौकरी दिलवाई है.’