वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने ट्वीट किया है कि सांप्रदायिक नफ़रत और हिंसा भड़काने वाले ट्वीट करने पर मधु किश्वर के ख़िलाफ़ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है. उनके झूठ के पर्दाफ़ाश करने का वक़्त आ गया है.
नई दिल्ली: वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने एक्टिविस्ट और लेखिका मधु किश्वर के खिलाफ झूठी सूचनाएं ट्वीट करने को लेकर आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है. प्रशांत भूषण ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
उनके अनुसार मधु किश्वर अपने ट्विटर हैंडल से झूठी और भ्रामक जानकारी प्रसारित करती हैं. प्रशांत भूषण ने ट्वीट में बताया है कि लगातार फेक न्यूज फैलाने, सांप्रदायिक नफरत और हिंसा भड़काने वाले ट्वीट करने पर मधु किश्वर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए, 295 ए और 505 के तहत आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है.
Criminal complaint filed by me today for serious offences u/s 153A, 295A & 505 of the IPC against serial fake news purveyor & communal hate & violence inciting tweets of Madhu Kishwar who thinks she can get away without accountability. Time to call her bluff pic.twitter.com/HcDV8ho2Sw
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) April 16, 2018
अपने वेरीफाइड ट्विटर हैंडल @pbhushan1 से यह जानकारी ट्वीट करते हुए प्रशांत भूषण ने लिखा, ‘उनके झूठ के पर्दाफाश करने का वक्त आ गया है.’
Very likely that family accused of rape have been scapegoated. Murder of #Asifa suspected to be handiwork of jehadi #Rohingyas settled by PDP in Jammu region. Since Jammu people angry at settling criminal Rohingya in Hindu areas, Mehbooba used this murder as counterblast strategy https://t.co/Bji6ea2IUq
— MadhuPurnima Kishwar (@madhukishwar) April 14, 2018
अपनी शिकायत में प्रशांत भूषण ने कहा है कि मधु किश्वर के ट्वीट्स सांप्रदायिक नफरत उकसाने और सार्वजनिक शांति को भंग करने वाले हैं. उन्होंने 14 अप्रैल को कठुआ रेप और मर्डर मामले को लेकर मधु किश्वर के वेरीफाइड हैंडल @madhukishwar से किए गए एक ट्वीट का जिक्र भी शिकायत में किया है.
गौरतलब है कि मधु किश्वर इससे पहले भी कई बार अपने विवादित ट्वीट को लेकर चर्चा में रही हैं. अभी कुछ दिन पहले ही पद्मावत विवाद के समय मधु किश्वर ने एक ट्वीट किया था जिसमे गुरुग्राम में हुई हिंसा के लिए एक खास समुदाय के लोगों के पकड़े जाने की बात थी. लेकिन यह खबर फर्जी निकली और उन्होंने माफी मांगी.
इससे पहले उन्होंने कश्मीर के मीडिया पर कुछ ट्वीट किए थे, जिस पर कश्मीर के एक अखबार के प्रधान संपादक सईद शुजात बुखारी ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था.