वीडियो: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉ. कफ़ील से मनोज सिंह की बातचीत का संपादित अंश.
अगस्त 2017 में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कथित कमी से हफ्ते भर के अंदर करीब 60 बच्चों की मौत हुई थी. 2 सितंबर को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मेडिकल कॉलेज में उस समय एईएस वार्ड में नोडल अधिकारी रहे डॉ. कफ़ील खान को हिरासत में लिया गया. उन पर इलाज में लापरवाही बरतने और प्राइवेट प्रैक्टिस के गंभीर आरोप लगे थे. गिरफ़्तारी के 7 महीने बाद 25 अप्रैल 2018 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डॉ. कफ़ील को ज़मानत दे दी. डॉ. कफ़ील से मनोज सिंह की बातचीत का संपादित अंश.