कांग्रेस के 12 विधायक पार्टी ऑफिस में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में हिस्सा लेने नहीं पहुंचे हैं.
बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस, भाजपा और जेडीएस लगातार मोर्चेबंदी कर रहे हैं. इस बीच चुनाव में सबसे बड़ा दल बनकर उभरी भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येद्दियुरप्पा को विधायक दल का नेता चुन लिया है.
66 out of the 78 MLAs reached for Congress legislative meeting at Karnataka Party Congress Committee office in Bengaluru. #KarnatakaElection pic.twitter.com/medLdmw50E
— ANI (@ANI) May 16, 2018
वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों की बैठक में कांग्रेस के 78 में से 66 विधायक पार्टी के ऑफिस में हुई बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. दूसरी ओर जेडीएस ने नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में एचडी कुमारस्वामी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.
इसके बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में एचडी कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि जेडीएस विधायकों को 100-100 करोड़ रुपये का ऑफर दिया जा रहा है. ये कालाधन कहां से आ रहा है? इनकम टैक्स के अधिकारी कहां हैं?
JD(S) MLAs are being offered Rs 100 crore each. Where is this black money coming from? They are supposedly the servers of poor people and they are offering money today. Where are the income tax officials?: HD Kumaraswamy, JD(S) #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/d157SS30E5
— ANI (@ANI) May 16, 2018
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की ओर से विधायकों को मंत्री बनाने का भी लालच दिया जा रहा है. हम नहीं चाहते खरीद-फरोख्त हो. केंद्र अथॉरिटी का गलत इस्तेमाल कर रहा है.
कुमारस्वामी ने कहा, ‘मैंने 2004 और 2005 में भाजपा के साथ जाने का फैसला किया था, ये मेरे पिता के करियर पर एक धब्बा है. ईश्वर ने मुझे इस धब्बे को हटाने का मौका दिया है. इसलिए मैं कांग्रेस के साथ जा रहा हूं.’
जेडीएस विधायक दल के नेता ने इस खबर को भी गलत बताया कि उनकी मुलाकात प्रकाश जावड़ेकर और भाजपा नेताओं से हुई है. उन्होंने कहा कि वे और कांग्रेस के नेता राज्यपाल से मुलाकात करेंगे.
हालांकि इन सबके बीच निगाहें राज्यपाल पर टिकी हैं कि सरकार बनाने के लिए वे पहले किसको बुलाएंगें. राज्यपाल के पास अभी दो विकल्प हैं, पहला ये कि वे सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को पहले बुलाएं और बहुमत साबित करने के लिए कहें या फिर जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन को सरकार बनाने के लिए न्यौता दें, जोकि बहुमत का दावा कर रहे हैं.
इससे पहले भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद येदियुरप्पा ने कहा कि वे कल शपथ लेंगे. सुबह करीब 11 बजे बीएस येदियुरप्पा और प्रकाश जावड़ेकर राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे. वहां भाजपा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. इसी बीच खबर है कि निर्दलीय विधायक आर शंकर ने भी भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है. उन्होंने अपने समर्थन की चिट्ठी येदियुरप्पा को सौंप दी है.
There is no doubt we will form govt, 100% we’ll do that. Wait and watch. Results came out only yesterday. It has been only a day. See what can happen in Karnataka in a day: KS Eshwarappa , BJP #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/X5IDtvkat5
— ANI (@ANI) May 16, 2018
इससे पहले भाजपा नेता केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस के कुछ विधायक उनकी संपर्क में है. ईश्वरप्पा ने कहा, इसमें कोई शक नहीं कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं. सौ प्रतिशत हम सरकार बना रहे हैं. बस देखते जाइए.
दूसरी ओर कांग्रेस विधायकों के दफ्तर नहीं पहुंचने पर सिद्धारमैया ने कहा,कर्नाटक में हम सरकार बना रहे हैं. सारे विधायक हैं, कोई भी गायब नहीं है. हालांकि कांग्रेस और जेडीएस के कुछ विधायकों ने भाजपा के तरफ से आॅफर मिलने की बात स्वीकार की है.
I got a call from the BJP leaders. They said come to us & we’ll give a ministry to you. We’ll make you a minister. But, I’m going to stay here. HD Kumaraswamy is our Chief Minister: Amaregouda Linganagouda Patil Bayyapur, Congress. #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/BIJYZHV7P7
— ANI (@ANI) May 16, 2018
कांग्रेस नेता आमरेगौड़ा पाटिल ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, मेरे पास भाजपा नेताओं का फोन आया था. उन्होंने मुझसे कहा कि हमारे साथ आ जाओ, हम आपको मंत्रालय भी देंगे. लेकिन मैं भाजपा में शामिल नहीं होने वाला. एचडी कुमारस्वामी हमारे मुख्यमंत्री हैं.
I don’t know what they (BJP) are offering but they are trying to call our people, but they are not responding. We are all together, no one can touch our party. Our party MLAs are loyal to the party: Saravana, JD(S) #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/3q0OAehwWq
— ANI (@ANI) May 16, 2018
वहीं, जेडीएस नेता सरवना ने कहा, हमें नहीं पता वो (भाजपा) क्या ऑफर कर रहे हैं. लेकिन वो हमारे लोगों को फोन करने की कोशिश कर रहे हैं. हम सब एकजुट हैं, कोई भी हमारी पार्टी को नहीं छू सकता.
We have to protect the verdict of the people. They (BJP) are doing bad politics. We don’t have to stoop down to their level. We are 118 in number number, we don’t want anyone. No body has called me to the resort: NA Harris, Congress #KarnatakaElections pic.twitter.com/PigLDgcnFT
— ANI (@ANI) May 16, 2018
दूसरी ओर कांग्रेसी विधायकों को किसी रिजॉर्ट पर भेजे जाने संबंधी खबर पर कांग्रेस नेता एनए हारिस ने कहा, हमें लोगों के फैसले की रक्षा करनी है. भाजपा गंदी राजनीति कर रही है. हमें उनके स्तर पर गिरने की जरूरत नहीं है. हमारे पास 118 विधायक हैं. हमें किसी और की जरूरत नहीं है. मुझे किसी ने भी रिजॉर्ट पर नहीं बुलाया.