दोनों लापता कांग्रेसी विधायक विधानसभा में उपस्थित.
बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा में शनिवार को तीन दिन पुरानी येदियुरप्पा सरकार को शक्ति परीक्षण से गुजरना है और इसमें संख्या बल का काफी महत्व है.
लंच के बाद कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा विधानसभा को संबोधित कर रहे हैं. इससे पहले कर्नाटक के कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने आरोप लगाया कि ईडी, आईबी का गलत इस्तेमाल करके विधायकों को अगवा कर रखा गया. वहीं, कांग्रेस के दोनों कथित लापता विधायक विधानसभा में उपस्थित हैं. कांग्रेस नेता डी. शिवकुमार ने कहा है कि आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा पाटील हमारे लिए वोट करेंगे.
भाजपा सरकार के भाग्य का फैसला करने वाला यह शक्ति परीक्षण शाम चार बजे होगा. भाजपा के द्वारा कथित खरीद-फरोख्त के डर से हैदराबाद के एक होटल में ठहरे हुए कांग्रेस और जेडीएस के विधायक शनिवार सुबह शहर लौट आए.
CM BS Yeddyurappa & Siddaramaiah take oath as MLAs at Vidhana Soudha. #Karnataka pic.twitter.com/WpqdEuT5OW
— ANI (@ANI) May 19, 2018
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और सिद्धारमैया ने विधानसभा की सदस्यता की शपथ ले ली है. साथ ही में बाकी विधायकों के शपथ लेने का सिलसिला चल रहा है.
Pratap Gowda Patil has come. He will take oath as an MLA then he will vote for the Congress. He will not betray Congress party: DK Shivakumar, Congress #KarnatakaFloorTest pic.twitter.com/a8LbKCYoyc
— ANI (@ANI) May 19, 2018
खबर है कि कांग्रेस के लापता विधायक प्रताप गौड़ा विधानसभा पहुंच गए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने बताया है कि प्रताप गौड़ा लौट आए हैं. वह कांग्रेस विधायक के रूप में शपथ लेंगे और कांग्रेस पार्टी को धोखा नहीं देंगे.
One of the ‘missing’ Congress MLAs Anand Singh seen leaving Bengaluru’s Goldfinch hotel #KarnatakaFloorTest pic.twitter.com/qY77RCZfHC
— ANI (@ANI) May 19, 2018
वहीं, आनंद सिंह भी होटल से बाहर निकलते हुए देखे गए हैं.
Audio of Yeddyurappa trying to bribe Congress MLA BC Patil released. Shameless Yeddyurappa doing horse trading openly. pic.twitter.com/HyPAzzpN7t
— Srivatsa (@srivatsayb) May 19, 2018
दूसरी ओर कांग्रेस ने वीडियो जारी कर बीएस येदियुरप्पा पर विधायक को रिश्वत देने का आरोप लगाया है.
Security tightened outside Goldfinch Hotel in Bengaluru where reportedly the two ‘missing’ Congress MLAs are holed up #karnatakafloortest pic.twitter.com/sEJFPvwAlS
— ANI (@ANI) May 19, 2018
इससे पहले, समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार कांग्रेस के दोनों ‘लापता’ विधायक आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा गोल्डफिंच होटल में मौजूद हैं. यह होटल विधानसभा से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. गोल्डफिंच होटल के बाहर कड़ा पहरा है. इनके साथ भाजपा के विधायक जी सोमशेखर रेड्डी भी मौजूद हैं.
He (BJP’s BY Vijayendra) called the wife of a Congress MLA & asked her to request to her husband to vote for Yeddyurappa. He said, we’ll give your husband a ministry or else we’ll give Rs. 15 crore to your husband: VS Ugrappa, Congress. pic.twitter.com/CwzHTy3Ol7
— ANI (@ANI) May 19, 2018
एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस विधायक वीएस उगरप्पा ने आरोप लगाया कि भाजपा के बीवाई विजयेंद्र ने कांग्रेस के एक विधायक की पत्नी को फोन कर उनसे अपने पति को येदियुरप्पा के लिए फ्लोर टेस्ट में वोट करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि हम आपके पति को मंत्री पद देंगे या फिर उन्हें 15 करोड़ रुपए नगद देंगे.
वहीं, कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने कहा, ‘बहुमत परीक्षण के बाद भाजपा पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो जाएगी. उन्हें पता है कि उनके पास केवल 104 विधायकों की संख्या है, फिर भी वो जोड़तोड़ की सारी कोशिश कर रहे हैं, हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन हमारे सभी विधायक एकजुट हैं. हमारे दो विधायक अभी यहां नहीं हैं, लेकिन जब भी वो आएंगे हमें (कांग्रेस) ही अपना समर्थन देंगे.’
BJP will be exposed to the whole world. They know very well that they are 104, still they are trying everything & anything to buy our MLAs. But, our MLAs are intact. Two of our MLAs are still not here, whenever they come they will surely support us: Veerapa Moily, Congress pic.twitter.com/T6SjtoWJm9
— ANI (@ANI) May 19, 2018
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शक्ति परीक्षण का संचालन सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए विधान सभा के भीतर और इसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. विधानसभा की तरफ लोगों के जाने पर रोक लगा दी गई है. सचिवालय के अधिकारियों और कर्मियों को जांच से गुजरने के बाद ही परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है.
कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीट पर चुनाव कराया गया था. इस चुनाव परिणाम में भाजपा 104 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन बहुमत के लिए जरूरी 111 की संख्या से वह पीछे रह गई थी. कांग्रेस को यहां 78 सीटों पर जीत मिली जबकि जेडीएस को 37 सीटों पर जीत मिली. परिणाम आने के साथ ही कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन बना लिया था और 117 सीटें होने का दावा किया था. इन विधायकों में बसपा और केपीजेपी के एक-एक विधायक हैं तथा एक निर्दलीय विधायक भी इसमें शामिल हैं.