शिवसेना सांसद ने एयर इंडिया स्टाफ को चप्पल से पीटा

एएनआई को दिए अपने बयान में रवींद्र गायकवाड़ ने कहा, 'मैंने उसे अपनी सैंडल से 25 बार मारा, क्योंकि वह बदतमीज़ी कर रहा था. मैं सांसद हूं तो क्या गालियां खाऊं, मैं शिवसेना का सांसद हूं भाजपा का नहीं.'

/
शिवसेना सांसद रविन्द्र गायकवाड़ (फोटो: रविन्द्र गायकवाड़ के फेसबुक वाल से)

एएनआई को दिए अपने बयान में रवींद्र गायकवाड़ ने कहा, ‘मैंने उसे अपनी सैंडल से 25 बार मारा, क्योंकि वह बदतमीज़ी कर रहा था. मैं सांसद हूं तो क्या गालियां खाऊं, मैं शिवसेना का सांसद हूं भाजपा का नहीं.’

 शिवसेना सांसद रविन्द्र गायकवाड़ (फोटो: रविन्द्र गायकवाड़ के फेसबुक वाल से)
शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ (फोटो: रवींद्र गायकवाड़ के फेसबुक वाल से)

रवींद्र गायकवाड़ द्वारा एयर इंडिया के एक कर्मचारी से मारपीट की बात सामने आई है. उस्मानाबाद सांसद गायकवाड़ ने पिटाई के बाद इस बात को कैमरे के सामने स्वीकार किया कि उन्होंने एयर इंडिया स्टाफ के एक व्यक्ति की पिटाई की है. उन्होंने इस मामले के विषय में लोकसभा के सभापति से शिकायत करने की बात भी कही है.

एएनआई को दिए अपने बयान में गायकवाड़ कहते हैं, ‘मैंने उसे अपनी सैंडल से 25 बार मारा, क्योंकि वह बदतमीज़ी कर रहा था. मैं सांसद हूं तो क्या गालियां खाऊं, मैं शिवसेना का सांसद हूं भाजपा का नहीं.’

एक सीट को लेकर हुए इस विवाद में उन्होंने एयर इंडिया कर्मी को बुरी तरह पीटा.

घटना के बाद एयर इंडिया ने मामले पर संज्ञान लेते हुए एक जांच समिति का गठन किया है. पीड़ित एयर इंडिया कर्मी सुकुमार ने बताया, ‘मैंने जब कहा कि जो वे चाहते हैं वो मुमकिन नहीं है, तो उन्होंने मुझे गालियां दी. यहां तक कि उन्होंने मेरा चश्मा तोड़ दिया और पूरे स्टाफ के सामने मेरा अपमान किया.’

शिवसेना प्रवक्ता एम. कायंदे ने इस मामले में कहा है, ‘हम जानना चाहते है कि ऐसा क्या हुआ जिससे रवींद्रजी अपना आपा खो बैठे, मामले की जांच होनी चाहिए. शिवसेना ऐसा कृत्यों को बढ़ावा नहीं देती.’

वहीं उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने भी कहा है कि हाथापाई कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ऐसा कभी नहीं होना चाहिए.

एयर इंडिया के पीड़ित कर्मी ने मामले को दुखद बताते गायकवाड़ के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने की बात कही है. एयर इंडिया ने भी इस मामले को दुखद बताते हुए अलग से सांसद के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज करने की बात कही है.

एयर इंडिया अब एक सूची बनाना चाहता है जिसमें स्टाफ से बदतमीज़ी करने वाले मुसाफिरों पर एयर इंडिया से सफ़र करने पर प्रतिबंध लगाया जाए. दिल्ली एयरपोर्ट के प्रबंधक हरिंदर सिंह ने कहा है कि उन्होंने सांसद रवींद्र गायकवाड़ को ब्लैक लिस्ट कर दिया है.