एक दलित नेता ने दावा किया है कि अगर सरकार अब भी उनकी मांगें नहीं मानती तो हजारों अन्य दलित अगस्त में बौद्ध धर्म अपना लेंगे.
चंडीगढ़: हरियाणा के जींद जिले में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम को ज्यादा कठोर बनाने सहित अपनी कई मांगें पूरी ना होने पर करीब 120 दलितों ने धर्मांतरण कर बौद्ध धर्म अपना लिया. दलित नेता दिनेश खापड़ ने सोमवार को यह दावा किया. हालांकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने दलितों द्वारा बौद्ध धर्म अपनाने की बात का खंडन किया है.
दिनेश खापड़ ने कहा कि इस साल जींद में हुई एक दलित लड़की के सामूहिक बलात्कार एवं हत्या के मामले की सीबीआई से जांच कराने और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम को ज्यादा कठोर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक अध्यादेश लाने की मांग को लेकर लोग करीब चार महीने से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
खापड़ ने कहा, ‘सात मार्च को हमने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के साथ एक बैठक की थी. तब उन्होंने कहा था कि 15 दिनों में हमारी मांगें मान ली जाएंगी.’ उन्होंने कहा कि इसके बाजवूद मांगें पूरी नहीं हुईं और 31 मई को जींद जिले के 120 दलितों ने दिल्ली में बौद्ध धर्म अपना लिया.
उन्होंने बताया प्रदर्शनकारी इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए दो सुरक्षाकर्मियों के परिजनों के लिए नौकरी की भी मांग कर रहे थे. वे जींद में मारे गए एक व्यक्ति के परिजन के लिए भी सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे.
Haryana CM had agreed to fulfill our demands on Mar 7. We gave an ultimatum on May 20 that we'll convert if CM doesn't fulfill our demands in a week. So we started march towards Delhi on 27 May & converted to Buddhism at Ladakh Bhavan there on June 2: Dinesh Khapad, Dalit leader pic.twitter.com/hiHjAHJgtu
— ANI (@ANI) June 4, 2018
खापड़ ने कहा, ‘20 मई को हमने एक और हफ्ते का समय दिया और धमकी दी कि मांगें पूरी ना होने पर हम धर्मांतरण कर लेंगे. मुख्यमंत्री ने 26-27 मई को जींद का दौरा किया लेकिन हमसे नहीं मिले. इसके बाद हमने दिल्ली की पदयात्रा शुरू की जहां हमने 31 मई को धर्मांतरण किया.’
उन्होंने कहा, ‘इस सरकार ने अपना दलित विरोधी रवैया दिखा दिया और हमारे पास कोई और विकल्प नहीं बचा था.’ दलित नेता ने कहा कि सरकार अगर अब भी उनकी मांगें नहीं मानती तो हजारों अन्य (दलित) अगस्त में बौद्ध धर्म अपना लेंगे.
No such incident is in my knowledge. One person advertised something like this, we looked into it. No religion conversion to Buddhism has taken place:Haryana CM ML Khattar on reports of 120 Dalits from Jind converted to Buddhism on Jun 2 as state govt didn't fulfill their demands pic.twitter.com/jJP9PnQkbU
— ANI (@ANI) June 5, 2018
हालांकि, मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने धर्मांतरण की बात का खंडन करते हुए कहा है कि उनकी जानकारी में ऐसा कोई धर्म परिवर्तन नहीं हुआ है. ये केवल एक व्यक्ति द्वारा प्रचार किया जा रहा है. हम इस मामले को देख रहे हैं. किसी भी तरह का धर्मांतरण नहीं हुआ है.
(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)