भाजपा ने कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर पर बोला हमला. थरूर ने कहा, ‘यदि भाजपा हिंदू राष्ट्र की अवधारणा में विश्वास नहीं करती है तो उन्हें यह बात सार्वजनिक रूप से कहनी चाहिए कि हम हिंदू राष्ट्र में नहीं बल्कि धर्मनिरपेक्ष गणराज्य में विश्वास करते हैं. यह बहस ख़त्म हो जाएगी.’
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा कि भाजपा अगर 2019 का लोकसभा चुनाव जीतती है तो देश में ऐसे हालात पैदा होंगे जिससे भारत ‘हिंदू’ पाकिस्तान बन जाएगा.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम में एक कार्यक्रम में कहा, ‘अगर भाजपा दोबारा लोकसभा चुनाव जीतती है तो हमें लगता है कि हमारा लोकतांत्रिक संविधान नहीं बचेगा. वो संविधान के बुनियादी सिद्धांतों को तहस-नहस करके एक नया संविधान लिखेंगे. उनका नया संविधान ‘हिंदू राष्ट्र’ के सिद्धांतों पर आधारित होगा. अल्पसंख्यकों को मिलने वाली बराबरी खत्म कर दी जाएगी और भारत ‘हिंदू पाकिस्तान’ बन जाएगा.’
That new one will be the one which will enshrine principles of Hindu Rashtra, that’ll remove equality for minorities, that’ll create a Hindu Pakistan & that isn’t what Mahatama Gandhi, Nehru, Sardar Patel, Maulana Azad & great heroes of freedom struggle fought for: Shashi Tharoor pic.twitter.com/RYjtbBYQzl
— ANI (@ANI) July 11, 2018
थरूर ने कहा कि यह वो भारत नहीं होगा जिसके लिए महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आजाद और बाकी स्वतंत्रता सेनानियों ने संघर्ष किया था.
थरूर के इस बयान पर भाजपा ने करारा पलटवार किया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि थरूर के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए.
MR Sashi Tharoor says India will become “Hindu-Pakistan” if BJP returns to power in 2019!
Shameless @INCIndia doesn’t lose any opportunity to demean India & defame the Hindus!
From “Hindu terrorists” to “Hindu-Pakistan” the Pak appeasing policies of Cong are unparalleled!— Sambit Patra (@sambitswaraj) July 11, 2018
पात्रा ने ट्वीट किया, ‘थरूर कहते हैं कि अगर भाजपा 2019 में फिर सत्ता में आती है तो भारत हिंदू-पाकिस्तान बन जाएगा! बेशर्म कांग्रेस भारत को नीचा दिखाने और हिंदुओं को बदनाम करने का कोई भी मौका नहीं गंवाती है. ‘हिंदू आतंकवादियों’ से लेकर ‘हिंदू-पाकिस्तान’ तक…कांग्रेस की पाकिस्तान को खुश करने की नीतियों का जवाब नहीं!’
कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए पात्रा ने कहा कि इससे पहले राहुल गांधी ने हिंदुओं को भगवा आतंकवादी कहा था. अब उनके नेता शशि थरूर ने हिंदुओं को गाली दी है. इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस के लिए माफी मांगनी चाहिए.
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने गुरुवार को कहा कि मैंने बुधवार जो बयान दिया था मैं उस पर कायम हूं, हालांकि कुछ लोग मेरे बयान को गलत ढंग से पेश कर रहे हैं, इसलिए मैं एक स्पष्टीकरण देना चाहता हूं- पाकिस्तान का निर्माण धर्म के आधार पर हुआ था, जहां अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव किया जाता था और उन्हें समान अधिकार नहीं दिये जाते थे.
Since some have bizarrely misconstrued my statement on the BJP seeking to turn India into a #HinduPakistan, a short explanation of what the term means: https://t.co/8H5euZK5gy
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 12, 2018
भारत इस सोच का समर्थन नहीं करता है. लेकिन भाजपा और संघ की हिंदू राष्ट्र की अवधारणा में पाकिस्तान की झलक देखने को मिलती है, जिसे ‘हिंदू पाकिस्तान’ की संज्ञा दी जा सकती है. लेकिन ऐसे देश के लिए हमारी आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी गई थी और ना ही संविधान में ऐसे राष्ट्र की परिकल्पना की गई है.
If BJP does not believe in Hindu Rashtra concept then they should say it on record that we do not believe in a Hindu Rashtra but in a secular republic. This would end the debate: Shashi Tharoor, Congress MP pic.twitter.com/LAt4xEzhMh
— ANI (@ANI) July 12, 2018
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है, ‘यदि भाजपा हिंदू राष्ट्र की अवधारणा में विश्वास नहीं करती है तो उन्हें यह बात सार्वजनिक रूप से कहनी चाहिए कि हम हिंदू राष्ट्र में नहीं बल्कि धर्मनिरपेक्ष गणराज्य में विश्वास करते हैं. यह बहस खत्म हो जाएगी.’
कांग्रेस ने कहा, भारत कभी नहीं बन सकता पाकिस्तान
कांग्रेस ने अपने नेता शशि थरूर के उस बयान को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा है कि 2019 में नरेंद्र मोदी के फिर से चुनाव जीतने पर भारत ‘हिंदू पाकिस्तान’ बन जाएगा.
पार्टी ने यह भी कहा कि भारत का लोकतंत्र इतना मजबूत है कि यह देश कभी पाकिस्तान नहीं बन सकता. कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने कहा, ‘भारत का लोकतंत्र इतना मजबूत है कि सरकारें आती जाती रहें, लेकिन यह देश कभी पाकिस्तान नहीं बन सकता. भारत एक बहुभाषी और बहुधर्मी देश है.’
उन्होंने कहा, ‘मैं इस मंच से कांग्रेस के हर नेता और कार्यकर्ता से आग्रह करूंगा कि वे इस बात का ध्यान रखें कि किस तरह के बयान देने हैं.’
शेरगिल ने कहा, ‘चाहे भाजपा अपने नेताओं के विवादित बयानों पर चुप्पी साध ले, चाहे भाजपा आईएसआई को भारत बुलाए, चाहे भाजपा जम्मू-कश्मीर के चुनाव के लिए पाकिस्तान का शुक्रिया अदा करे, चाहे भाजपा के मंत्री अपराधियों को हार पहनाकर इस देश के संविधान को हरा दे, लेकिन हमें बोलने में सावधानी बरतनी चाहिए.’
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)