कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी रोते हुए बोले, ‘विषकंठ बनकर गठबंधन का जहर पी रहा हूं’

बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा, मैं इन हालात से खुश नहीं हूं.

Bengaluru: JD(S) President H D Kumaraswamy speaks to media after the JD(S) legislative party meeting in Bengaluru on Wednesday. Congress has extended the support to JD(S) to form the new Government in Karnataka. (PTI Photo/Shailendra Bhojak) (PTI5_16_2018_000109B)
Bengaluru: JD(S) President H D Kumaraswamy speaks to media after the JD(S) legislative party meeting in Bengaluru on Wednesday. Congress has extended the support to JD(S) to form the new Government in Karnataka. (PTI Photo/Shailendra Bhojak) (PTI5_16_2018_000109B)

बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा, मैं इन हालात से खुश नहीं हूं.

Bengaluru: JD(S) President H D Kumaraswamy speaks to media after the JD(S) legislative party meeting in Bengaluru on Wednesday. Congress has extended the support to JD(S) to form the new Government in Karnataka. (PTI Photo/Shailendra Bhojak) (PTI5_16_2018_000109B)
एचडी कुमारस्वामी (फाइल फोटो: पीटीआई)

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने एक बार फिर गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री होने पर निराशा जाहिर की है. शनिवार को बेंगलुरु में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘आप सब मुझे बधाई देने के लिए बुके के साथ खड़े हैं. आप सभी को लग रहा होगा कि आपका भाई मुख्यमंत्री बन गया है और इससे आप सभी खुश हैं. लेकिन मैं इससे खुश नहीं हूं. मैं गठबंधन की सरकार के दर्द को जानता हूं. मुझे विषकंठ (भगवान शंकर) की तरह गठबंधन सरकार का जहर पीना पड़ रहा है.’

उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि यदि उन पर दबाव बनता है तो उन्हें कुछ घंटो में इस्तीफा देने में कोई हिचकिचाहट नहीं होगी.

इससे पहले भी कुमारस्वामी ने राज्य में जेडीएस को बहुमत नहीं मिलने का जिक्र करते हुए कहा था, ‘मुझे इस बात का भी दुख है कि आवाम ने मुझमें भरोसा नहीं जताया है.’

उन्होंने कहा, ‘हम लोग पांच साल के लिए स्थायी सरकार देंगे. हम जनता के लिए काम करेंगे. हम यहां अपना व्यक्तिगत हित साधने नहीं आए हैं. कुमारस्वामी ने कहा कि न तो वह और न ही देवेगौड़ा परिवार कभी सत्ता के लिए लालायित रहा है. हमारा अधिकतर राजनीतिक जीवन विपक्ष में ही व्यतीत हुआ है.’

गौरतलब है कि बीते मई में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और जेडीएस ने एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनाई थी. इन चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद भी भाजपा सत्ता तक नहीं पहुंच पायी थी.

हालांकि इस मामले पर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता जी. परमेश्वर ने कहा, ‘वे (कुमारस्वामी) ऐसा कैसे कह सकते हैं? उन्हें जरूर खुश होना चाहिए, किसी भी मुख्यमंत्री को खुश होना चाहिए क्योंकि इसी में हमारी भी खुशी है.’

आपको बता दें कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी इससे पहले भी गठबंधन सरकार को लेकर अपनी निराशा व्यक्त कर चुके हैं. बीते 28 मई को उन्होंने कहा था, ‘मैं कांग्रेस की दया से मुख्यमंत्री बना हूं. मुझे मुख्यमंत्री के तौर पर काम करना है, लेकिन उनकी इजाजत के बिना मैं कुछ नहीं कर सकता हूं.’

हालांकि मीडिया में आई कुछ खबरों के मुताबिक, मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के भावुक भाषण के पीछे सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ चल रहा एक अभियान है जिसका शीर्षक है-‘कुमारस्वामी हमारे सीएम नहीं हैं.’

इस वीडियो में कोडागू के एक लड़के को यह कहते सुना जा रहा है कि इस जिले में भारी बारिश के बाद सड़कें बह गई हैं लेकिन मुख्यमंत्री को इसकी फिक्र नहीं है. जिले के तटीय इलाकों में मछुआरे भी मुख्यमंत्री से नाराज हैं क्योंकि उनका कर्ज माफ नहीं हुआ है.