देश में आईएएस के 1449 और आईपीएस के 970 पद खाली: केंद्र सरकार

केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि एक जनवरी 2018 की स्थिति के अनुसार आईएएस श्रेणी में कुल स्वीकृत पदों की संख्या 6553 है जबकि आईपीएस श्रेणी में यह संख्या 4940 है.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह. (फोटो: पीटीआई)

केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि एक जनवरी 2018 की स्थिति के अनुसार आईएएस श्रेणी में कुल स्वीकृत पदों की संख्या 6553 है जबकि आईपीएस श्रेणी में यह संख्या 4940 है.

Jitendra singh Credit PTI
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (फोटो साभार: पीटीआई)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने गुरुवार को बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के कुल 1449 और 970 पद देश में  खाली हैं.

केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि एक जनवरी 2018 की स्थिति के अनुसार आईएएस श्रेणी में कुल स्वीकृत पदों की संख्या 6553 है जबकि आईपीएस श्रेणी में यह संख्या 4940 है. सिंह ने जेडीयू सांसद हरिवंश के एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा, 2018 के लिए 782 पदों के लिए विज्ञापन दिया है. चयन के माध्यम से सीधी भर्ती में, संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 896 पदों का विज्ञापन दिया गया है.

जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में लिखित जवाब में कहा कि आईपीएस के लिए कुल स्वीकृत पद का 19.64 प्रतिशत यानि कि 970 पद खाली हैं. सिंह ने खाली पदों को भरने की समयसीमा पर कहा कि सीट खाली होना और उस पर नियुक्ति करना एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है. खाली पदों को भरने का काम चल रहा है.

(समाचार एजेंसी भाषा की इनपुट के साथ)